नई दिल्ली

जेवर एयरपोर्ट के पास 4,288 सस्ते प्लॉट देगी यमुना अथॉरिटी, इन लोगों को मिलेगा फायदा

Yeida Plots in Noida: यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर 17, 18 और 20 में ये प्लॉट निकाले जाएंगे। यमुना विकास प्राधिकरण की बैठक में सस्ते प्लॉट योजना को मंजूरी मिल चुकी है।

3 min read
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट के पास सस्ते प्लॉट की योजना को मंजूरी दी है।

Yeida Plots in Noida: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लोगों के लिए सस्ती आवासीय योजना की घोषणा की है। यह योजना नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास सेक्टर 17, 18 और 20 में लागू की जाएगी। इसके तहत 4,288 प्लॉट 7.5 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रत्येक प्लॉट का आकार 30 वर्ग मीटर होगा। प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक इस योजना का योजना का उद्देश्य कम आय वर्ग के श्रमिकों को कार्यस्थल के पास सस्ता आवास उपलब्ध कराना है। योजना को बीते 18 जून को आयोजित बोर्ड बैठक में मंजूरी दे दी गई है।

योजना में लागू रहेगी आरक्षण व्यवस्‍था

इस योजना का लाभ वे लोग उठा सकेंगे। जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये तक है। इसमें विशेष रूप से उन फैक्ट्री कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो यीडा क्षेत्र की परियोजनाओं में कार्यरत हैं। ये प्लॉट यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर में बन रहे नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट सेक्टर 17, 18 और 20 में स्थित हैं।

इस किफायती प्लॉट योजना को शुरू करने का निर्णय 18 जून को हुई प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मंजूरी के बाद लिया गया है। प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि योजना के तहत 29 प्रतिशत प्लॉट YEIDA क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए आरक्षित होंगे, जबकि 5 प्रतिशत प्लॉट सेवानिवृत्त रक्षा कर्मियों और प्राधिकरण के कर्मचारियों के लिए आरक्षित किए जाएंगे।

किस सेक्टर में कितने प्लॉट ?

प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत पहले चरण में चार सेक्टरों में प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें सेक्टर 6B (18) में 2,335 प्लॉट, सेक्टर 2A (18) में 881 प्लॉट, सेक्टर 20 में 548 प्लॉट और सेक्टर 17 में 524 प्लॉट बांटे जाएंगे। प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा। जो यमुना विकास प्राधिकरण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं में मजदूरी के तौर पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा 5 प्रतिशत भूखंड सेवानिवृत्त रक्षा कर्मियों और यीडा कर्मचारियों के लिए आरक्षित होंगे।

उन्होंने आगे कहा "इस तेजी से विकसित हो रहे इलाके में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्राधिकरण ने यह योजना शुरू करने का फैसला किया है। यहां कई घरेलू और वैश्विक निवेशक नए औद्योगिक और अन्य परियोजनाएं स्थापित कर रहे हैं, जिससे कार्यबल के लिए आवास की स्पष्ट आवश्यकता है। ये कर्मचारी यमुना एक्सप्रेसवे के साथ नोएडा एयरपोर्ट के कैचमेंट एरिया में विभिन्न इकाइयों में कार्यरत होंगे। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, हम 30 वर्ग मीटर के प्लॉट दे रहे हैं, जो समाज के इस वर्ग के लिए एक महत्वपूर्ण आवासीय समाधान प्रदान करेगा।"

किस्तों में भुगतान की सुविधा, लकी ड्रॉ से होगा चयन

प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि योजना के तहत चयनित आवेदक 7 सालों तक आसान मासिक किस्तों में भुगतान कर सकेंगे। आवेदन करते समय कुल प्लॉट कीमत का 10 प्रतिशत अग्रिम राशि के रूप में जमा करना होगा। इसके अलावा इन प्लॉटों का आवंटन लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा। योजना की आधिकारिक लॉन्च तिथि, आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।

बड़े पैमाने पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेश के चलते पड़ी जरूरत

सीईओ अरुण वीर सिंह ने कहा, “नोएडा एयरपोर्ट और यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेश हो रहा है। नई औद्योगिक परियोजनाएं शुरू हो रही हैं, जिससे वर्कफोर्स के लिए आवास की भारी आवश्यकता महसूस हो रही है। इस योजना से क्षेत्र के श्रमिकों को स्थायी और सुरक्षित आवास मिल सकेगा।”

Also Read
View All

अगली खबर