Sirohi News : सिरोही की महिला कॉलेज की छात्रा भाग्यश्री सिसोदिया का विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। 12 जनवरी को दिल्ली में पीएम मोदी के सामने अपना विजन रखेंगी।
Sirohi News : केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग में राजकीय महिला कॉलेज सिरोही की एमएससी की छात्रा भाग्यश्री सिसोदिया का अन्तिम चरण में चयन हुआ। अब राजस्थान के प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी को दिल्ली में विकास की विरासत भी पर अपना विजन पीएम मोदी के सामने रखेंगी। इससे पहले उन्हें दो दिन राजधानी दिल्ली भ्रमण कराया जाएगा।
इससे पहले भी भाग्यश्री ने राजस्थान मिशन 2030 कार्यक्रम में राज्य स्तर पर सिरोही जिले का प्रतिनिधित्व किया था। जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल ने उनको एक लाख रुपए का चेक देकर पुरस्कृत किया था।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से माय भारत पोर्टल के माध्यम से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन 25 नवम्बर से किया गया। यह कार्यक्रम पुनर्कल्पित युवा महोत्सव है। जिसमें भारत के भविष्य को आकार देने में युवाओं की भागीदारी प्रेरित करने की चार चरणों में प्रतियोगिता हुईं। जिसमें 30 हजार युवाओं में से भाग्यश्री सिसोदिया का चयन हुआ है। चयनित 45 युवाओं को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष अपना विजन रखने का मौका मिला है।