scriptये क्या? मुझे लडका चाहिए; तीन बेटियां जन्मी तो पति ने पत्नी को घर से निकाला, पति ने ससुर पर लगाया मारपीट का आरोप | what is this? I need a boy Three daughters were born, husband took wif | Patrika News
अमृतसर

ये क्या? मुझे लडका चाहिए; तीन बेटियां जन्मी तो पति ने पत्नी को घर से निकाला, पति ने ससुर पर लगाया मारपीट का आरोप

ये क्या? मुझे लडका चाहिए; तीन बेटियां जन्मी तो पति ने पत्नी को घर से निकाला, पति ने ससुर पर लगाया मारपीट का आरोप

अमृतसरJul 14, 2018 / 07:49 pm

shivmangal singh

what is this? I need a boy Three daughters were born, husband took wif

ये क्या? मुझे लडका चाहिए; तीन बेटियां जन्मी तो पति ने पत्नी को घर से निकाला, पति ने ससुर पर लगाया मारपीट का आरोप

सोशल मीडिया में छाया वीडियो, जांच में जुटी अमरकंटक पुलिस
अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ के आंचलिक वॉटसएप सोशल मीडिया ग्रूप में एक वीडियों सुर्खियों में छाया हुआ है। जिसकी जांच में अमरकंटक पुलिस जुटी है। हालांकि महिला की शिकायत पर पुलिस मारपीट तथा दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही थी, लेकिन वीडियों के सामने आने पर पुलिस नए सिर से जांच की बात कह रही है। बताया जाता है कि वायरल हुए वीडियों में एक महिला यह कहते हुए दिख रही है कि मुझे मेरे पति ने मारपीट कर घर से सिर्फ इसलिए बेदखल कर दिया कि मेरी तीनों संतान बेटी है। यह महिला ग्राम करौंदा टोला थाना क्षेत्र अमरकंटक की रहने वाली है। जिसके पति मोहित बनावल पेशे से एक वकील हैं। प्रतिमा बनावल पति मोहित प्रसाद बनावल ग्राम करौदा टोला के रहने वाली एक ग्रामीण महिला है। प्रतिमा बनावल और मोहित बनावल एक ही गांव के रहने वाले हैं अत: दोनों का ही ससुराल वा मायका एक ही गांव में है। प्रतिमा बनावल कुछ समय से अपने मायके में अपने पिता धीरज बनावल के घर में रह रही थी। मोहित बनावल अपनेे पैतृक घर पर ही रह रहा था। प्रतिमा बनावल का अरोप है कि उसकी तीसरी संतान बेटी के रूप में होने से उसे उसके ससुराल से उसका पति मोहित बनावल यह कह कर घर से निकाल देता है कि मुझे लडका चाहिए था। लेकिन पिछली दो सन्तानों(लडक़ी) की तरह तुमने इस बार भी लडक़ी को ही जन्म दिया है। अब लडक़ी पैदा होने पर मेरा क्या दोष है। ऐसी स्थिति में मै तीन बेटियों को लेकर कंहा जाऊं। वहीं दूसरी ओर मोहित बनावल थाने जा कर शिकायत दर्ज कराता है कि मेरी पत्नी प्रतिमा मायके में रह रही थी। 7 जुलाई की शाम 5 बजे अपनी पत्नी प्रतिमा को लेने ससुराल गया था। वहां ससुर धीरज के साथ विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई। मेरे ससुर धीरज ने मेरी पत्नी प्रतिमा को लाठी लेकर आने को बुलाया और मुझे गाली गलौज कर मूसर मेरे सिर पर दे मारा। जिसमें मुझे गम्भीर चोंटे आई हैं। फिलहाल अमरकंटक थाने में मारपीट व दहेज प्रताडऩा के मामले दर्ज किए गए हैं। लेकिन वहीं वीडियो के वायरल होने पर पुलिस नए सिर से जांच करने की बात कही है।
वर्सन:
यह मामला थाना अमरकंटक में आया है। धारा 323,294,506,498 के तहत दर्ज कर घरेलू झगडे की तरह देख जांच की जा रही थी। अब अगर तीन बच्चियों की वजह से घर से निकालने की बात सामने आ रही है तो इसकी जांच कराकर सच्चाई तक पहुंची जाएगी।
भानू प्रताप सिंह, थाना प्रभारी अमरकंटक

Home / Amritsar / ये क्या? मुझे लडका चाहिए; तीन बेटियां जन्मी तो पति ने पत्नी को घर से निकाला, पति ने ससुर पर लगाया मारपीट का आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो