23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक से कर रहे थे पशु तस्करी, 16 नगर मवेशी सहित वाहन जब्त

चालक और पशु मालिक फरार

less than 1 minute read
Google source verification
Animal smuggling by truk

ट्रक से कर रहे थे पशु तस्करी, 16 नगर मवेशी सहित वाहन जब्त

अनूपपुर। कोतवाली थाना से 10 किलोमीटर दूर सकरा तिराहा पर 13 जुलाई की रात लगभग 1 बजे गश्त के दौरान पुलिस ने ट्रक में लदे पशु तस्करी कर लिए जा रहे वाहन को पकड़ा। पुलिस की इस कार्रवाई में चालक और उसपर सवार पशु मालिक मौके से भाग निकले। जहां वाहन जांच में ट्रक पर 10 नग भैंस पडिय़ा तथा 6 नग पड़वा लदा पाया। सभी मवेशियों के मुंह और सींग रस्सी से ट्रक के उपर लगे लकड़ी के सपोर्टर से खींचकर बंधा हुआ था। सभी मवेशियों को कांजी हाउस जमुड़ी में रखा गया है।

यह भी पढ़ें-अवैध उत्खनन ने ली चार बच्चों की जान, अवैध उत्खनन के बाद बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे

पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है
पुलिस ट्रक जब्त कर थाने ले आई और वाहन चालक और मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश में पशु तस्करी रोकने के दिए निर्देशन में शनिवार-रविवार की रात गश्त के दौरान एफआरबी सिक्स में तैनात प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह एवं गश्त चेक अधिकारी एएसआई बघेल, आरक्षक रामधनी तिवारी, दिनेश प्रधान, अशोक गुप्ता ने जांच के लिए ट्रक नंबर एमपी 19 एचए 3622 को सकरा तिराहे के पास रोकना चाहा। जहां चालक ने पुलिस से दूर पूर्व ही वाहन को रोकते हुए वहां से भाग निकले। पुलिस जबतक कुछ समझ पाती, चालक और अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस ने जब वाहन जांच की तो अंदर मवेशी बंधा पाया। यह भी पढ़ें-इन राशि वालों को रोजगार में सफलता मिलेगी, क्रोध पर नियंत्रण रखें

यह भी पढ़ें-आईजी दफ्तर के पास बेच रहा था गांजा, दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-पत्नी से मांफी मांगते ही छलके आंसू, सालों से थे अलग, कहा अब बच्चों को मिलेगा सहारा