
इंजन पर चढ़े मालगाड़ी के डिब्बे, हादसे में लोको पायलट की मौत
अनूपपुर. मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में लगी लोको पायलट ट्रेन मंगलवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में लोको पायलट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह लगभग 8:00 बजे के आसपास जब ये ट्रेन कोयला लेकर प्लांट पहुंच रही थी, तभी मेन गेट के पास ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी का ब्रेक लगाया तो इंजन के पीछे का हिस्सा अनियंत्रित होकर इंजन के ऊपर चढ़ गया। इस हादसे में 65 वर्षीय लोको पायलट एन.यू हक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
घटना के स्पष्ट कारण का नहीं चला पता
फिलहाल, मामला सामने आने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने जांच शुरु कर दी है। लेकिन, घटना के कारणों को अभी अज्ञात बताया जा रहा है। वहीं, तस्वीरों में देख कर नजर आ रहा है कि, बैगन का अगला पहिया का कपलर टूट जाने के चलते ये हादसा घटित हुआ होगा। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ड्राइवर के द्वारा जैसे ही ब्रेक लगाया गया तो इंजन का ब्रेक तो लगा, लेकिन बैगन का ब्रेक नहीं लग सका, जिसके चलते ये हादसा हुआ है। हालांकि, हादसे के स्पष्ट कारण का खुलासा तो जांच के बाद ही हो सकेगा।
Published on:
11 Jan 2022 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
