7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजघाट डेम के खुले 10 गेट, हर सेकंड छोड़ा जा रहा 21 लाख लीटर पानी

बेतवा का बढ़ा बहाव, उप्र-मप्र की सीमा पर बने अंतरराज्यीय पुल से पांच फीट नीचे पानी

less than 1 minute read
Google source verification
rajghat_ashoknagar.jpg

अशोकनगर. भोपाल, विदिशा व सागर जिले में हुई तेज बारिश से बेतवा नदी का बहाव बढ़ गया है। इससे राजघाट बांध के दस गेट खोलना पड़े। जिनसे प्रति सेकंड 21.05 लीटर पानी बाहर छोड़ा जा रहा है। नतीजतन अंतरराज्यीय पुल से पांच फीट नीचे पानी बह रहा है।

पुल से 5 फीट नीचे बह रही बेतवा
बेतवा नदी से पानी का इनफ्लो बढऩे से गुरुवार शाम राजघाट बांध के तीन गेट खोल दिए गए थे और शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे छह गेट खुल गए। वहीं बेतवा से आ रहे पानी की मात्रा बढ़ी तो शाम छह बजे 10 गेट खुल गए। जिसमें छह गेट दो-दो मीटर और चार गेट एक-एक मीटर खोलकर 74350 क्यूसेक पानी बाहर छोड़ा जा रहा है। जो नदी के रास्ते बहकर उप्र के माताटीला बांध में पहुंच रहा है। इससे उप्र-मप्र की सीमा पर बने अंतरराज्यीय पुल से पांच फीट नीचे पानी बह रहा है। बांध से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने पर यह पुल डूब जाता है, इससे अभी इस पुल के डूबने की आशंका नहीं है।

यह भी पढ़ें- टमाटर ने तोड़ा, अब टमाटर ने ही जोड़ा, पढ़े टमाटर और पति-पत्नी की अनोखी कहानी

अभी पांच मीटर खाली है बांध
राजघाट बांध की भराव क्षमता का जलस्तर 371 मीटर है और अभी बांध का जलस्तर 365.90 मीटर है। यानी बांध अभी 5.05 मीटर खाली है। और इस बांध से एक साथ 11 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा सकता है, जबकि इसके नीचे स्थित उप्र के माताटीला बांध की क्षमता पांच लाख क्यूसेक की है। इससे राजघाट को फूल भरने की वजाय अभी से गेट खोलकर अतिरिक्त पानी की निकासी शुरू कर दी है, ताकि एक साथ ज्यादा पानी न छोड़ना पड़े और इससे माताटीला बांध को नुकसान न हो।
देखें वीडियो- गोहरे ने कई बार युवक को काटा