5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसी रोटी के ये उपाय धन-धान्य से भर देंगे आपका घर, कभी नहीं होगी आर्थिक तंगी

जीहां, ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा के मुताबिक ज्योतिष शास्त्र में बांसी रोटी के एक उपाय से आप धनवान बन सकते हैं। आपके घर में भी यदि रोटियां अक्सर बच जाती हैं, तो इनका इस्तेमाल कुछ ज्योतिष के अनुसार करके जरूर देखें..

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Feb 13, 2023

bansi_roti_kar_degi_malamal.jpg

Basi Roti Ke Jyotish Upay ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई घरेलू टिप्स बताए गए हैं, जिन्हें यदि नियमानुसार फॉलो किया जाए, तो आपकी कुंडली में मौजूद कमजोर ग्रहों को मजबूती मिलती है, ग्रहों को शांत किया जा सकता है। ऐसा ही एक उपाय हम आपको पत्रिका.कॉम के इस लेख में बता रहे हैं, जिसे नियमानुसार फॉलो किया जाए, तो आपका घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहेगा। आर्थिक तंगी आपको कभी भी परेशान नहीं करेगी। यह उपाय है बांसी रोटी का। जीहां, ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा के मुताबिक ज्योतिष शास्त्र में बांसी रोटी के एक उपाय से आप धनवान बन सकते हैं। आपके घर में भी यदि रोटियां अक्सर बच जाती हैं, तो इनका इस्तेमाल कुछ ज्योतिष के अनुसार करके जरूर देखें..

ये भी पढ़ें: Surya Gochar 2023: 13 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में करेंगे गोचर, कुंभ संक्रांति पर इस राशि के लोगों के जीवन में बढ़ेंगी सबसे ज्यादा मुश्किलें

ये भी पढ़ें: Lucky Sign in Palm: हथेली पर अंग्रेजी का यह अक्षर दिलाता है कम उम्र में सफलता, इस अक्षर से आता है दुर्भाग्य

बांसी रोटी के ये उपाय बदल सकते हैं आपका भाग्य Basi Roti Ke Jyotish Upay

* Basi Roti Ke Jyotish Upay रोजाना अपने घर में बनने वाली रोटियों में से आखरी रोटी निकालकर किसी काले कुत्ते को जरूर खिलाएं। ऐसा करने से परिवार में होने वाले झगड़े और क्लेश दूर होते हैं। घर में शांति और सुख-चैन का माहौल बना रहता है।

* Basi Roti Ke Jyotish Upay यदि आप पर शनि की साढ़ेसाती या ढैया चल रही है और शनि आपको परेशानियां लगातार बढ़ा रहा है, तो अमावस्या या हफ्ते के किसी भी शनिवार के दिन इस उपाय को जरूर करें। आपको करना बस इतना है कि दो बासी रोटी और खीर गाय को खिलाएं। माना जाता ैहै कि ऐसा करने से शनि देव का प्रकोप कम हो जाता है।

ये भी पढ़ें: Lucky Gemstone: प्रकृति का नायाब तोहफा हैं ये रत्न, जगाते हैं सोई किस्मत, एक्सपर्ट से जानें कब कौन सा रत्न करें धारण

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें: Saturday Astro Tips: शनि के प्रकोप से बचना चाहते हैं, तो हर शनिवार को करें ये उपाय, हर परेशानी होगी दूर

* Basi Roti Ke Jyotish Upay नव ग्रहों की शांति के लिए और तरक्की में आ रही रुकावटों-अड़चनों को दूर करने के लिए पांच बासी रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े करें। अब इन्हें पक्षियों को खिलाएं। ऐसा करने से नवग्रह शांत होते हैं। वहीं नियमित ऐसा किया जाए तो जीवन में तरक्की के योग बनते हैं। सफलता में आ रही बाधाएं, अड़चनें दूर होती हैं।
* Basi Roti Ke Jyotish Upay यदि आप नियमित रूप से रोटी में थोड़ा सा गुड़ रखकर किसी गाय को खिलाते हैं, तो वैवाहिक रिश्ते में हमेशा मिठास बनी रहती है। माना जाता है कि ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है।

ये भी पढ़ें:सूर्य-शनि की युति आज, इन 6 राशियों को मिलने जा रहा है भाग्य का साथ, सरकारी नौकरी से लेकर धन-संपत्ति तक के योग
ये भी पढ़ें:Vastu Tips For Kitchen : किचन में रखी ये चीजें लाती हैं गरीबी, भूलकर भी किचन में बनाएं मंदिर

* Basi Roti Ke Jyotish Upay प्रतिदिन घर में बनने वाली रोटियों में से पहली रोटी गाय के लिए निकालनी चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है।
* Basi Roti Ke Jyotish Upay यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु का दोष है, तो ऐसे व्यक्ति को प्रतिदिन एक रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से राहु दोष समाप्त होता है। वहीं शनिदेव की कृपा दृष्टि भी आप पर बनी रहती है।