भोपालPublished: Jun 03, 2023 01:18:40 pm
Sanjana Kumar
Girls most likely to fall in love with Boys of these zodiac signs: आज पत्रिका.कॉम के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं उन राशियों के बारे में जिनसे जुड़े लड़कों में यही क्वालिटीज देखकर लड़कियां इन पर फिदा हो जाती हैं, इन्हें अपना लव या लाइफ पार्टनर चुनने में देर नहीं लगाती। दरअसल इन राशियों वाले लड़कों की पर्सनालिटी ही ऐसी होती है कि लड़कियां इनकी ओर खिंची चली आती हैं। वहीं इनके आसपास रहने वाले लोग भी इन्हें बहुत प्यार और सम्मान देते हैं...
Girls most likely to fall in love with Boys of these zodiac signs: माय बेस्ट बेबी...My Pay, My Shona, आजकल कुछ इसी अंदाज में यूथ अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं। अपने लव पार्टनर की तारीफ करने गजल या गीत तो अब कल की बात हो चले हैं। लेकिन आज भी किसी लड़की से पूछा जाए कि वह किस तरह के लड़के को अपने लव पार्टनर या मैरिड लाइफ के लिए चुनना चाहती हैं, तो उनका जवाब यही होता है, वो...अट्रेक्टिव हो, रोमांटिक हो, केयरिंग हो, सपोर्ट करने वाला और फीलिंग्स समझने वाला हो। यानी सर्वगुण संपन्न ब्वॉय फ्रेंड या पति...