9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

J अक्षर वालों से लगा बैठे हैं दिल तो जान लें ये बातें

j name boy personality hindi युवा अवस्था का सबसे खूबसूरत अहसास प्यार ही है, लेकिन प्यार में आगे बढ़ने से पहले लवर के बारे में जरूरी बातें भी जान लेनी चाहिए, जिसका पता एस्ट्रोलॉजी से लग सकता है। J अक्षर से शुरू नाम वाले व्यक्ति से दिल लगा बैठे हैं तो जान लीजिए कैसे होते हैं J नाम वाले लोग, J नाम वाले प्यार में कैसे होते हैं, जे नाम वालों का करियर, वैवाहिक जीवन आदि कैसा होता है..

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Feb 11, 2024

j_nam.jpg

J नाम वालों की विशेषताएं

वैदिक ज्योतिष के अनुसार नाम के पहले अक्षर से किसी व्यक्ति की राशि का पता लगाया जा सकता है (क्योंकि नाम का पहला अक्षर उसके जन्म के समय ग्रहों और नक्षत्रों की जानकारी देता है)। इससे इस नाम के लड़के-लड़की के स्वभाव, व्यक्तित्व, करियर, प्रेम जीवन, स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन का पता लग सकता है। आइये आज जानते हैं कैसे होते हैं J नाम वाले लोग यानी जिनका नाम हिंदी में जा, जी अक्षरों से शुरू होता है। J नाम वालों का स्वभाव कैसा होता है, J नाम वालों का करियर, J नाम वालों की विशेषताएं, व्यक्तित्व और प्रेम संबंध आदि...


J नाम वालों की विशेषताएं
अपनी जिम्मेदारी अच्छे से समझते हैं J नाम वाले
जिन लोगों का नाम J से शुरू होता है वे लोग आमतौर पर कर्मठ और जुझारू होते हैं यानी कि यदि ये लोग एक बार किसी काम को करने की ठान लें तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। हालांकि J नाम वाले लोग पढ़ाई-लिखाई और अध्ययन में कम रूचि दिखाते हैं। वैसे ये अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझते हैं।

ये भी पढ़ेंः आपको आ रहे हैं ये 11 सपने तो समझिए होने वाले हैं मालामाल


जीवन में करते हैं प्रगति
J नाम वालों की समाज में अलग छवि होती है और लोग इन्हें खूब प्यार करते हैं। इन्हें समाज की पूरी जानकारी होती है। लेकिन इनकी जीवनशैली आरामदायक और मौज-मस्ती भरी रहती है। इनमें छल कपट नहीं होता और दोस्तों के प्रति ईमानदार होते हैं। इससे इनके दोस्त बहुत होते हैं। वैसे ये अपने जीवन में खूब प्रगति करते हैं।


भाग्य देता है साथ
J नाम वाले कार्यस्थल पर सतर्कता से काम करते हैं। इन्हें भाग्य का खूब साथ मिलता है, जिससे इन्हें सफलता के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती है। इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती है। इनका कोई भी काम पैसों की वजह से प्रभावित नहीं होता है। हालांकि स्वास्थ्य ज्यादा अच्छा नहीं रहता है। ये लोग किसी न किसी बीमारी से पीड़ित ही रहते हैं।

ये भी पढ़ेंः दयालु होते हैं P नाम वाले, सिद्धांतों से नहीं करते समझौता, जानें अन्य विशेषताएं

J नाम वालों का स्वभाव
स्वभाव से J नाम वाले लोग चंचल मन के होते हैं। आजादी से रहना इन्हें पसंद होता है। किसी भी प्रकार का बंधन या प्रतिबंध इन्हें बर्दाश्त नहीं होता है। ये लोग पुराने रीति-रिवाजों और परंपराओं से भी परहेज करते हैं। इनके चंचल स्वभाव के कारण कुछ लोग इनसे ईर्ष्या भी करते हैं, लेकिन ये इसका ध्यान नहीं देते।


कोई चीज आसानी से नहीं आती पसंद
J नाम वाले काफी नखरीले होते हैं। इन्हें कोई भी चीज आसानी से पसंद नहीं आती है। लेकिन जब भी पसंद आती है तो उसे हासिल करने में ये कोई कसर नहीं छोड़ते। ये लोग स्वभाव से रोमांटिक होते हैं और प्रेम विवाह पर इनका भरोसा कुछ ज्यादा ही होता है।