scriptइन राशियों को शनि नचाएंगे उल्टा नाच, लाइफ में खड़ा होगा बखेड़ा, पाई-पाई के लिए हो सकते हैं मोहताज | Shani Vakri Diwali 2024 shani gochar kumbh Saturn retrograde hindi will make these zodiac signs trouble in life you may be in need of every penny | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

इन राशियों को शनि नचाएंगे उल्टा नाच, लाइफ में खड़ा होगा बखेड़ा, पाई-पाई के लिए हो सकते हैं मोहताज

Shani Vakri Diwali: कर्मफलदाता शनि देव ने 29 जून को कुंभ राशि में उल्टी चाल चलना शुरू कर दिया है। शनि दिवाली तक इसी अवस्था में रहेंगे तब तक कई राशि के लोगों के जीवन में बड़ा बखेड़ा हो सकता है। आइये जानते हैं कौन सी राशियां प्रभाविति होने वाली हैं ( Saturn retrograde hindi effect)।

भोपालJul 09, 2024 / 08:21 pm

Pravin Pandey

Saturn retrograde hindi

शनि वक्री दिवाली तक इन राशियों के जीवन पर डालेंगे बड़ा असर

Shani Vakri Diwali: वैदिक ज्योतिष में शनि सबसे ताकतवर ग्रहों में से एक हैं। ये व्यक्ति के सभी पहलुओं सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक सभी पर गहरा असर डालते हैं। 29 जून को शनि कुंभ राशि वक्री हुए हैं और 15 नवंबर तक इसी अवस्था में रहेंगे, जबकि इस बीच 1 नवंबर को दिवाली पड़ रही है। ऐसे में दिवाली तक शनि आपका कड़ा इम्तिहान ले सकते हैं। खास तौर पर आर्थिक रूप से परेशान हो सकते हैं। आइये जानते हैं किन राशियों को परेशानी हो सकती है।

वृषभ राशि

शनि वक्री (Shani Vakri) वृषभ राशि के लोगों के लिए वक्री शनि थोड़ा मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। इससे वृषभ राशि वालों के करियर में कुछ गिरावट आ सकती है। पारिवारिक मामलों में भी यही स्थिति बनेगी। नौकरी में वृषभ राशि के लोगों पर काम का बोझ बढ़ सकता है जिसमें आपकी ऊर्जा और समय दोनों लग सकता है। वृषभ राशि के कारोबारियों को शनि की उल्टी चाल के कारण कारोबार में प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है। इससे आपके हाथ से कुछ अच्छे अवसर निकल सकते हैं।
शनि कुंभ राशि में वक्री होकर आपके लिए अच्छा धन लाभ लेकर आएंगे, लेकिन फिर भी आप बचत करने में असमर्थ रह सकते हैं। इस समय आपको पार्टनर से व्यवहार अच्छा रहेगा, लेकिन रिश्ते में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से वृषभ राशि वालों को आंखों में जलन और संक्रमण की शिकायत रह सकती है। प्रतिदिन ललिता सहस्रनाम का जाप लाभदायक होगा।

मिथुन राशि

वक्री शनि (Shani Vakri) के कारण मिथुन राशि के लोगों को आने वाले 5 महीने भाग्य का साथ मिलने की संभावना नहीं है। ऐसे में मिथुन राशि वालों में आत्मविश्वास की कमी हो सकती है। मिथुन राशि वालों के हाथ से मौजूदा नौकरी में सुनहरे मौके छूट सकते हैं। कार्यस्थल पर मान-सम्मान में कमी आ सकती है। संभव है कि काम में की गई मेहनत के लिए आपको सराहना न मिले।
मिथुन राशि के व्यापारी ऑनसाइट बिजनेस में मिलने वाले नए अवसरों का लाभ नहीं उठा सकेंगे जिससे लाभ कमाने का अच्छा मौका हाथ से छूट सकता है। इस अवधि में किसी यात्रा से धन हानि हो सकती है जिससे पैसों की बचत नहीं हो पाएगी। पारिवारिक समस्या की वजह से आपके और पार्टनर के बीच तीखी बहस या मतभेद हो सकता है। मिथुन राशि के जातकों को पैरों में दर्द की समस्या हो सकती है। प्रतिदिन विष्णु सहस्रनाम का जाप लाभदायक होगा।
ये भी पढ़ेंः

Jagannath Temple: हर कुछ साल में आखिर क्यों बदल जाती है इस मंदिर में भगवान की मूर्ति, जानें दिलचस्प तथ्य

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए शनि महाराज की उल्टी चाल नए दोस्त बनाने के लिए प्रेरित करेगी, लेकिन इस समय अच्छी चीजें होना संभव नहीं होगा। इस समय आपको काम के सिलसिले में बेकार की यात्राओं पर जाना पड़ सकता है और संभव है कि यह आपको पसंद न आए।
व्यापार करने वाले सिंह राशि के लोगों को बिजनेस में कुछ असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको संभलकर चलना होगा। इस समय आप किसी दोस्त को पैसे उधार दे सकते हैं, लेकिन यह पैसा फंस सकता है। रिश्ते में पार्टनर के साथ अहंकार रिश्ते के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। सिंह राशि वालों को घुटनों में दर्द हो सकता है। रोज 19 बार ॐ भास्कराय नमः मंत्र का जाप करें।

कन्या राशि

कन्या राशि के लोगों के लिए शनि अगले 5 महीने मुश्किल पैदा करेंगे। कुंभ राशि में शनि वक्री होने से कन्या राशि वालों को अपने खर्चों को पूरा करने के लिए लोन या कर्ज लेना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में काम में किए जा रहे प्रयासों की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। कन्या राशि के व्यापारी काम में कम प्रयास करेंगे, इससे प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है। शनि वक्री धन हानि करा सकता है, जिससे आप नाखुश दिखाई देंगे। पार्टनर के साथ आप अचानक बहस में पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए दवाइयों का सहारा लेना पड़ सकता है। रोज 41 बार ॐ नमो नारायणाय मंत्र का जाप करें।
ये भी पढ़ेंः

Jagannath Stotram: कष्ट नहीं छोड़ रहे पीछा तो पढ़ें यह भगवान जगन्नाथ स्तोत्र, पाठ का यह है नियम

तुला राशि

तुला राशि के लोगों के लिए शनि देव वक्री अवस्था भविष्य को लेकर चिंता पैदा करेगी। कार्यस्थल में आपकी बुद्धिमानी को नजरअंदाज किया जा सकता है। बिजनेस के क्षेत्र में परेशानी आ सकती है, समझदारी से निर्णय लेने में समर्थ नहीं होंगे। धन की कमी होगी और बजट गड़बड़ा सकता है। लवलाइफ में अहंकार बढ़ेगा, जिससे पार्टनर से बहस हो सकती है। शनि का कुंभ राशि में वक्री होना सेहत को लेकर पैसे खर्चा कराएगा। इससे आपकी चिंता बढ़ेगी, रोजाना 41 बार ॐ नमो नारायण मंत्र का जाप राहत दिलाएगा।

वृश्चिक राशि

वक्री शनि अवधि में वृश्चिक राशि के लोगों को अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित करना होगा। इस समय वृश्चिक राशि वालों की सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है। करियर में नौकरी के सुनहरे मौके हाथ से निकल सकते हैं और आप पर काम का बोझ अधिक हो सकता है, जिससे नुकसान होने की आशंका है।
व्यापार में लाभ से ज्यादा हानि होगा और प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्कर मिलेगी। इस अवधि में लापरवाही भारी पड़ेगी और धन हानि हो सकती है। रिलेशनशिप में आप पार्टनर के साथ अनचाहे विवादों में पड़ सकते हैं। सेहत को लेकर सावधान रहना होगा, ड्राइविंग करते समय दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं, जिससे आपके पैरों में सूजन आ सकती है। शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।
ये भी पढ़ेंः

Das Mahavidya Mantra: ये हैं दस महाविद्या के मूल मंत्र, इनके जाप से मिलती है हर सिद्धि

मकर राशि

मकर राशि के लोगों के लिए वक्री शनि मिलाजुला है। आने वाले पांच महीने में मकर राशि वाले अपने परिवार के साथ समय बिताते नजर आएंगे। इस समय आप अपनी आर्थिक स्थिति पर भी काम करेंगे। हालांकि, इन लोगों को शब्दों का चयन करते समय सावधान रहना होगा।
इस समय आपकी इच्छा के विरुद्ध नौकरी में अचानक से ट्रांसफर हो सकता है। जिन लोगों का अपना व्यापार है, उन्हें प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है और इसे संभालना मुश्किल होगा। धन की बचत करने में नाकाम रहेंगे। रिलेशनशिप में मकर राशि के लोगों को परिवार के सदस्यों से बेकार की बातें सुनने को मिल सकती हैं। आंखों में जलन आदि से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। रोज 11 बार ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें।
ये भी पढ़ेंः

Mangal Gochar: 12 साल बाद शुक्र की राशि में मंगल बृहस्पति की युति, 4 राशियों को होगा बेतहाशा धन लाभ

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए शनि महाराज की वक्री अवस्था सेहत के लिए मुश्किल खड़ी करेगी। कुंभ राशि वालों को अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा। अनचाहे खर्चों के साथ-साथ बेकार की यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। जीवन को बेहतर बनाने और काम में संतुष्टि के लिए नौकरी में बदलाव का मन बना सकते हैं, लेकिन यह समय शुभ नहीं रहेगा।
यदि आपका खुद का व्यापार है तो काम के सिलसिले में यात्राओं पर जाना पड़ सकता है, लेकिन यह अच्छी नहीं रहेगी। उन्नति की गति धीमी हो जाएगी। हालांकि शनि वक्री अवधि में कुंभ राशि वालों को अप्रत्याशित स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी जिससे लाभ होगा। प्रेम जीवन में पार्टनर से असंतुष्ट रहेंगे। कुंभ राशि वालों को पाचन संबंधित समस्या रह सकती है। प्रतिदिन 27 बार ॐ शिव ॐ शिव ॐ मंत्र का जाप लाभदायक है।
ये भी पढ़ेंः

इस काम को एक दिन के लिए भी भूले तो 18 साल के लिए बंद हो जाएगा जगन्नाथ मंदिर, जानें रहस्य


मीन राशि

मीन राशि के लोगों के लिए शनि महाराज की वक्री अवस्था धन संबंधी मामलों में चुनौती पैदा करेगी। आर्थिक स्थिति पर ध्यान देना होगा और खर्चों को सोच-समझकर करना होगा। शनि वक्री के दौरान आप थोड़े असंतुष्ट रह सकते हैं। नौकरी में दबाव और काम के लिए सराहना न मिलने से परेशान रहेंगे।
व्यापार में पुरानी योजनाओं पर चलने से प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है। आर्थिक जीवन के लिहाज से शनि कुंभ राशि में वक्री होकर मीन राशि वालों को कभी लाभ और कभी हानि करेंगे। प्रेम जीवन में आपके और पार्टनर के बीच तालमेल में कमी असंतुष्टि पैदा करेगी। शनि की वक्री अवस्था आपको पैरों में दर्द और अकड़न की समस्या हो सकती है। रोजाना 27 बार ॐ भूमि पुत्राय नमः मंत्र का जाप आपको परेशानियों से राहत दिलाएगा।

Hindi News/ Astrology and Spirituality / इन राशियों को शनि नचाएंगे उल्टा नाच, लाइफ में खड़ा होगा बखेड़ा, पाई-पाई के लिए हो सकते हैं मोहताज

ट्रेंडिंग वीडियो