
Surya Gochar December 2025 : सूर्य गोचर देगा इन 6 राशियों को पैसा, तरक्की और भाग्य का साथ (फोटो सोर्स: AI image@Gemini)
Surya Gochar December 2025 : 16 दिसंबर 2025 की सुबह 4:19 बजे, सूर्य वृश्चिक से निकलकर धनु राशि में आ जाएगा। ये स्थिति 14 जनवरी 2026 तक रहेगी, फिर सूर्य मकर राशि में जाएगा। जब भी सूर्य किसी नई राशि में प्रवेश करता है, उसे सूर्य संक्रांति कहते हैं। इस बदलाव का असर हर राशि पर अलग तरह से पड़ता है। इस बार सूर्य का गोचर छह राशियों के लिए काफी लकी है। चलिए देखते हैं कौन सी हैं वो राशियां—
सूर्य आपके नौवें भाव में रहेगा, इसे भाग्य का भाव भी कहते हैं। अब आपकी किस्मत खुल सकती है, मेहनत रंग लाएगी। इस दौरान घर में पीतल के बर्तन इस्तेमाल करें और हर दिन सूर्य को अर्घ्य दें, इससे अच्छे नतीजे और मिलेंगे।
इस बार सूर्य आठवें भाव में रहेगा, जो उम्र और सेहत से जुड़ा है। आपकी सेहत बेहतर होगी, एनर्जी बढ़ेगी। काली गाय की सेवा करें या अपने बड़े भाई की मदद करें, इससे इस समय का फायदा और ज्यादा मिलेगा।
सूर्य चौथे भाव में रहेगा, जो माँ, प्रॉपर्टी और सुख-सुविधा से जुड़ा है। माँ का साथ मिलेगा, घर या गाड़ी से जुड़ा फायदा भी हो सकता है। जरूरतमंदों को खाना खिलाएं और जहाँ हो सके मदद करें, इससे और अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
सूर्य दूसरे भाव में आ रहा है, ये धन का भाव होता है। आपकी कमाई में मजबूती आएगी, और पर्सनैलिटी में भी पॉजिटिव बदलाव नजर आएंगे। 14 जनवरी 2026 तक पैसा आता रहेगा। मंदिर में नारियल का तेल या कच्चा नारियल दान करें, इससे पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी।
अब सूर्य आपके पहले भाव में रहेगा, यानी खुद से जुड़ी चीज़ें, आपकी पहचान और आत्मबल। ये समय आपके लिए बहुत बढ़िया है। इज्जत, आत्मविश्वास और स्थिर आमदनी—सब देखने को मिलेगा। हर सुबह नहाने के बाद सूर्य को जल चढ़ाएं, इससे फायदा बढ़ेगा।
सूर्य ग्यारहवें भाव में रहेगा, ये आय और इच्छाओं का भाव है। कमाई के नए रास्ते खुलेंगे, कई पुरानी इच्छाएँ भी पूरी हो सकती हैं। अगले महीने मंदिर में मूली दान करें, इससे अच्छे रिजल्ट जल्दी देखने को मिलेंगे।
Published on:
09 Dec 2025 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
