22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल में त्रिग्रही योग इन राशियों के लिए लाएगा खुशियां, इस राशि के लोगों के सपने होंगे सच

त्रिग्रही योग 28 दिसंबर 2022 को यानि बुधवार को बनेगा। इसमें बुध ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेंगे, वहां पर बुध ग्रह शुक्र और शनि के साथ युति बनाएगा। वहीं नए साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी 2023 को भी बुध, शुक्र और शनि ग्रह की मकर राशि में युति बन रही है, जिसका लाभ कई राशियों को मिलेगा...

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Dec 27, 2022

trigrah_yuti.jpg

भोपाल। ज्योतिष शास्त्र में त्रिग्रही योग को बेहद खास माना गया है। इस योग में तीन अलग-अलग ग्रह एक ही राशि में बैठकर युति बनाते हैं। दिसंबर के महीने में दो त्रिग्रही योग रहे। पहला त्रिग्रही योग 16 दिसंबर 2022 को बना था, जिसमें सूर्य ने धनु राशि में प्रवेश कर शुक्र और बुध के साथ युति की थी। दूसरा त्रिग्रही योग 28 दिसंबर 2022 को यानि बुधवार को बनेगा। इसमें बुध ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेंगे, वहां पर बुध ग्रह शुक्र और शनि के साथ युति बनाएगा। वहीं नए साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी 2023 को भी बुध, शुक्र और शनि ग्रह की मकर राशि में युति बन रही है, जिसका लाभ कई राशियों को मिलेगा।

प्रयागराज के पंडित आचार्य प्रदीप पांडे के मुताबिक त्रिग्रही योग में तीन ग्रहों का प्रभाव एक साथ जुड़ जाता है। यही कारण है कि यह अत्यन्त महत्वपूर्ण माना जाता है। इस तरह बनने वाली युतियों का सभी राशियों पर समान रूप से प्रभाव दिखाई देता है। ऐसे में दिसंबर माह में बनने वाले इन दोनों त्रिग्रही योगों का भी सभी पर असर होगा। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि 28 दिसंबर यानी बुधवार को होने वाले त्रिग्रही योग में और नए साल के त्रिग्रही योग में सबसे ज्यादा भाग्यशाली राशि कौन सी है?

ये भी पढ़ें: नए साल में यह एक उपाय, आपको हर काम में देगा सफलता, बन जाएगा मनचाहा कॅरियर

ये भी पढ़ें: नए साल 2023 में ग्रहों का बड़ा फेर-बदल, कुछ बदलेंगे चाल भी, पढ़ें आपकी राशि में आ रहा है कौन सा ग्रह

28 दिसंबर को शनि, शुक्र और बुध की युति इन राशियों को करेगी प्रभावित करेगी

मेष राशि
दिसंबर में बनने वाला त्रिग्रही योग मेष राशि के जातकों के लिए व्यापारिक दृष्टि से बेहतर साबित होगा। इस दौरान इनकी आय बढ़ेगी। ये लोग बचत की योजनाओ ंमें पैसा इन्वेस्ट करेंगे। इनका भविष्य उज्जवल होगा।

ये भी पढ़ें: नए साल में देवगुरु बृहस्पति का गोचर इन राशियों के लिए है बेहद शुभ, सुख-समृद्धि और बढ़ेगी खुशहाली

ये भी पढ़ें:यह है दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर, कहलाता है धरती का स्वर्ग

मकर राशि
यह त्रिग्रही योग मकर राशि में ही बनेगा। इसीलिए इस युति का सबसे ज्यादा असर मकर राशि पर ही दिखेगा। मकर राशि के लोगों का कॅरियर नई उड़ान भरेगा। जॉब चेंज होगी या ऑफिस भी बदल सकता है।

ये भी पढ़ें:12 जनवरी 2023 से इन राशियों पर मेहरबान होने वाली है लक्ष्मी, इस ग्रह के उदय होने से चमकेगी किस्मत

ये भी पढ़ें: दूर्वा के ये उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत, कुछ दिन में ही दिखने लगेंगे ये Good Luck Symptoms

कुंभ राशि
कुंभ राशि के विद्यार्थियों के लिए यह त्रिग्रही योग बहुत ही शुभ रहेगा। इस राशि के लोगों को विदेश जाकर पढ़ाई करने के अवसर मिल सकते हैं। शनि की राशि होने के कारण लाइफ में अब तक चली आ रही परेशानियां भी दूर हो जाएंगी। ऑफिस में भी प्रमोशन मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:गंगाजल का ये एक उपाय दिलाएगा कर्ज से मुक्ति, लौट आएंगी घर की खुशियां

ये भी पढ़ें:मां लक्ष्मी की तरह हर पत्नी को करना चाहिए ये एक काम, जागेगा सौभाग्य, बढ़ती रहेंगी खुशियां

मीन राशि
इस राशि के जातकों के लिए भी यह त्रिग्रही योग अनुकूल असर दिखाने वाला है। लंबे समय से जो सपने आप संजो रहे थे, अब उनका पूरा होने का समय है। अब तक आपने जितनी भी मेहनत की है, उनका फल भी आपको मिलेगा। कॅरियर में एक नया टर्न आ सकता है, यही टर्न आपको कामयाबी की मंजिल तक ले जाएगा।

ये भी पढ़ें:अंक ज्योतिष : अंक 1 से 9 के लिए कैसा रहेगा नया साल 2023, यहां पढ़ें किसे मिलेगा सौभाग्य

ये भी पढ़ें: शनि गोचर से बन रहा है यह महायोग, इन राशि वालों पर जमकर बरसेगी शनि की कृपा

नव वर्ष का स्वागत इसी युति में होगा, जो इन्हें देगा लाभ
आपको बता दें कि नए साल का स्वागत भी त्रिग्रही की इसी युति में होने जा रहा है। ज्योतिष कहता है नव वर्ष का इस युति में प्रवेश लोगों के जीवन में खुशहाली, समृद्धि और उन्नति लेकर आएगा। 1 जनवरी 2023 को शनि और गुरु ग्रह स्वग्रही होंगे। शनि मकर राशि में और गुरु ग्रह मीन राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में मकर और मीन राशि के लोगों के लिए यह दिन लकी साबित होगा। वहीं पूरे महीने की बात करें तो वृषभ, कन्या, मकर और धनु राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ महीना साबित होगा। इस माह में इन राशि वालों को खुश खबरी मिलेगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पारिवारिक जीवन भी खुशहाल रहने वाला है।