28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों की लंबी उम्र के लिए रखें ये खूबसूरत और मॉडर्न नाम, यूनिक नाम जो कहते हैं ‘आयुष्मान भव:’

Unique and Modern Meaningfull long life name of kids: आजकल पेरेंट्स अपने बच्चों का ऐसा नाम रखना चाहते हैं, जो यूनीक हो, उसके मायने यानी अर्थ भी खूबसूरत हों। पत्रिका.कॉम के इस लेख में आज हम आपको बता रहे हैं बच्चों के कुछ यूनीक और खूबसूरत नाम होने के साथ ही ऐसे नाम जिन्हें रखने से बच्चों की उम्र लंबी होती है, यानी वो कहते हैं 'आयुष्मान भव:।'

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Jun 01, 2023

unique_and_beautiful_name_meaning_live_long_life.jpg

,,

Unique and Modern Meaningfull long life name of kids: कहा जाता है कि आपका नाम आपके जीवन का सार होता है। यह आपकी पूरी लाइफ पर अपना असर दिखाता है। इसीलिए कहा भी जाता है जैसा नाम वैसा काम...। ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि एक शिशु के दुनिया में आते ही, उस वक्त बनी हुई ग्रहों की स्थिति उसके पूरे जीवन पर असर दिखाती है। यही कारण है कि हिन्दू धर्म में ज्योतिष को बहुत महत्व दिया गया है। बच्चे के जन्म के समय ग्रहों की स्थिति के आधार पर ही उसके सम्पूर्ण जीवन का लेखा-जोखा एक कुंडली के रूप में तैयार कर दिया जाता है। इस लेखे-जोखे में उसका नाम अक्षर भी शामिल होता है। इसीलिए कुंडली में बताए गए अक्षर से ही शुरू होने वाले नाम से बच्चे का नामंकरण किया जाता है, ताकि उसके जीवन में शुभता हमेशा बनी रहे, वह दीर्घायु हो। आजकल पेरेंट्स अपने बच्चों का ऐसा नाम रखना चाहते हैं, जो यूनीक हो, उसके मायने यानी अर्थ भी खूबसूरत हों। पत्रिका.कॉम के इस लेख में आज हम आपको बता रहे हैं बच्चों के कुछ यूनीक और खूबसूरत नाम होने के साथ ही ऐसे नाम जिन्हें रखने से बच्चों की उम्र लंबी होती है, यानी वो कहते हैं 'आयुष्मान भव:।'

- अगर आप अपनी बेटी का नाम अक्षर अ से रखना चाहते हैं, तो यह नाम सबसे बेस्ट और मॉडर्न होने के साथ ही खूबसूरत भी है। इस नाम का अर्थ है भीतर यानी अंदर का प्रकाश या रोशनी और अमर होता है।

- अगर आप अपनी बेटी का नाम अ अक्षर से रखना चाहती हैं, तो अक्षया एक यूनिक नाम हो सकता है। इस नाम का अर्थ है अमर, अनंत, अविनाशी और देवी पार्वती का एक रूप।

- अगर आप अपने बेटे का नाम अ अक्षर से रखना चाहती हैं, तो यह नाम बेहद खूबसूरत है। अविनाश का अर्थ है अनन्त और अमर।

- आजकल भव्यम नाम भी ट्रेंड में है। यह मॉडर्न होने के साथ ही खूबसूरत नाम भी है। अगर आप भी भ अक्षर से अपने बेटे का नाम रखना चाहती हैं, तो यह नाम बेस्ट है। इसका अर्थ भी है अमर और अनंत।

- अगर आप च अक्षर से अपने बेटे का नाम ढूंढ रही हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा, तो यह नाम यूनिक हो सकता है। चिरायु का अर्थ होता है अमर।

- अगर आप स अक्षर से कोई नाम तलाश रही हैं। सोच रही हैं कि बेटे के लिए कोई यूनिक नाम मिल जाए, तो यह नाम बेस्ट है। सुर्जित का अर्थ है भगवान के समान।

- अगर आप अपने बेटे का नाम द अक्षर से रखना चाहती हैं, तो आप अपने बेटे का नाम दिवित रख सकती हैं। इस नाम का अर्थ भी अमर ही होता है।

ये भी पढ़ें: अगले 37 दिन में 3 राशियों के लोग खरीदेंगे नया घर, गाड़ी, शुक्र की कृपा से बढ़ेगा बैंक बैलेंस भी