19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन अक्षरों से होते हैं जिनके नाम, भाग्यशाली होते हैं ये लोग, अचानक चमकती है इनकी किस्मत

ज्योतिष शास्त्र में आपका जन्म दिवस ही नहीं बल्कि, आपका नाम भी बेहद महत्वपूर्ण होता है। दरअसल नाम ही है, जो व्यक्ति के काम और उसकी पर्सनलिटी पर गहरी छाप छोड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में तो व्यक्ति की कुंडली में दिए गए नाम और असली नाम के आधार पर गणनाएं की जाती हैं। व्यक्ति के ये नाम उसकी राशि भी निर्धारित करते हैं...

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Dec 23, 2022

english_lucky_letters.jpg

भोपाल। ज्योतिष शास्त्र में आपका जन्म दिवस ही नहीं बल्कि नाम भी बेहद महत्वपूर्ण होता है। दरअसल नाम ही है, जो व्यक्ति के काम और उसकी पर्सनलिटी पर गहरी छाप छोड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में तो व्यक्ति की कुंडली में दिए गए नाम और असली नाम के आधार पर गणनाएं की जाती हैं। व्यक्ति के ये नाम उसकी राशि भी निर्धारित करते हैं। नाम के इसी महत्व को देखते हुए नेम एस्ट्रोलॉजी नाम से ज्योतिष में एक पूरी शाखा है। इसमें नाम के पहले अक्षर के आधार पर व्यक्ति का भविष्य और उसकी पर्सनलिटी बताई गई है। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे अक्षर जिनसे शुरू होने वाले नाम व्यक्ति को जीवन में अचानक धन लाभ दिलाते हैं ।

ये भी पढ़ें: बुधवार को कर लें बस ये एक काम, तिजोरी में बढऩे लगेगा पैसा, गणपति जी हर हाल में रखेंगे खुश

ये भी पढ़ें:28 दिसंबर से इन राशियों को मिलेंगी खुशियां, नए साल से पहले मिल जाएगा ये बड़ा लाभ

बेहद लकी होते हैं इन अक्षर वाले नाम के लोग
नेम एस्ट्रोलॉजी के मुताबिक ऐसे जातक जिनका नाम इन 3 खास अक्षरों से शुरू होता है, उन्हें बेहद लकी माना जाता है। उन्हें अपने जीवन में कभी न कभी अचानक ढेर सारा पैसा मिलता है। साथ ही वे अपने जीवन में बड़ी सफलताएं पाते हैं और अपने लक्ष्य पर पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें:किसी भी दिन करें यह दान, लाता है सौभाग्य, मिलता है राजयोग

ये भी पढ़ें: टैरो कार्ड कहते हैं सभी राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा नया साल 2023, यहां पढ़े अपना राशिफल

अंग्रेजी का अक्षर A
अंग्रेजी के ए अक्षर से जिनका नाम शुरू होता है, वे लोग काफी ईमानदार और मेहनती होते हैं। हालांकि इन लोगों को सफलता कुछ देर से मिलती है। कई बार तो जातक जब उम्मीद खो चुका होता है, तब अचानक उसकी किस्मत बदल जाती है और सफलता उसके कदम चूमती है।

ये भी पढ़ें: नए साल में तुलसी का ये एक उपाय बना देगा अमीर, दूर हो जाएगी हर परेशानी

ये भी पढ़ें: नए साल 2023 में रात में शुरू हो रही है मकर संक्रांति की तिथि, जानें कब मनाया जाएगा पर्व

अंग्रेजी का R अक्षर
इस अक्षर से जिनका नाम होता है, वे बेहद मेहनती, बुद्धिमान होते हैं। ये लोग आत्मविश्वास से लबरेज होते हैं। अपनी इन्हीं खासियतों के दम पर वे खूब तरक्की और बेशुमार धन पाते हैं। इन लोगों का भाग्य भी अचानक चमकता है।

ये भी पढ़ें:1 जनवरी को बन रहा है दुर्लभ संयोग, इन देवताओं की पूजा से पूरा साल बीतेगा जीवन खुशहाल

ये भी पढ़ें:नए साल में कुछ नई आदतें बनाने का लें संकल्प, जाग जाएगी किस्मत

अंग्रेजी का अक्षर S
अंग्रेजी के अक्षर एस से जिन लोगों का नाम शुरू होता है। इन लोगों के जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आते हैं। लेकिन वे हर चुनौती को पार करके ऊंचा मुकाम जरूर पाते हैं। उन्हें अपनी मेहनत का फल देर से मिलता है, लेकिन जब भी मिलता है छप्पर फाड़ कर मिलता है। और वे सभी को पीछे छोड़ देते हैं।

ये भी पढ़ें: नए साल 2023 में बनने जा रहा है केंद्र त्रिकोण राजयोग, इन तीन राशियों का चमकेगा भाग्य

ये भी पढ़ें:भूलकर भी ये चीजें न दान दें और न ही करें गिफ्ट, पुण्य की जगह मिलेगा दुर्भाग्य