
नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) की कारों ( BS6 Tata cars ) को भारत में बेहद ही पसंद किया जाता है। इन कारों में किफायत से ज्यादा जबरदस्त पावर की गारंटी मिलती है। आपको बता दें कि कंपनी नये साल के मौके पर 5 नई कारें लॉन्च कर चुका है। इन कारों में Altroz और Nexon EV के साथ टियागो, टिगोर और नेक्सॉन फेसलिफ्ट शामिल है। आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही अपनी पॉपुलर SUV Harrier को लॉन्च करने जा रही है जिसे BS6 इंजन अपडेट के साथ लॉन्च किया जाएगा ( Tata Harrier BS6 ) (
2020 Tata Harrier )।
ऐसा कहा जा रहा है कई BS6 ऑटो एक्सपो 2020 ( Auto Expo 2020 ) में इस एसयूवी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है ( Tata Harrier BS6 launch )। इस बात की पूरी संभावना कंपनी ने जताई है। आपको बता दें कि कंपनी बड़े बदलावों के साथ अपनी इस एसयूवी को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। तो आज हम आपको उन बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं जो BS6 Tata Harrier में किए जाने वाले हैं ( Tata Harrier New Features )।
बड़े अलॉय वील्ज: टाटा हैरियर के मौजूदा मॉडल में 17-इंच के अलॉय वील्ज मिलते हैं। अपडेटेड हैरियर में एक नया टॉप वेरियंट आएगा, जिसमें 18-इंच के नए ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज मिलेंगे। इसके अलावा इस नए टॉप वेरियंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिए जाने की उम्मीद है।
नया ड्यूल-टोन कलर: ऑफिशल टीजर विडियो से साफ हुआ है कि बीएस6 इंजन वाली अपडेटेड हैरियर में नया ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन मिलेगा। यह ब्लैक पियानो रूफ के साथ ड्यूल-टोन रेड में आएगी।
सनरूफ: अपडेटेड टाटा हैरियर के टॉप वेरियंट में फैक्ट्री फिटेड पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। अभी कंपनी इस एसयूवी में सनरूफ को आफ्टरमार्केट फिटमेंट के रूप में ऑफर करती है।
अपडेटेड इंजन और ज्यादा पावर: हैरियर एसयूवी में बीएस6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। अभी यह इंजन बीएस4 कम्प्लायंट है, जो 138bhp का पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। अपडेटेड इंजन में मौजूद मॉडल से ज्यादा पावर आउटपुट मिलेगा। उम्मीद है कि बीएस6 कम्प्लायंट इंजन करीब 170bhp का पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करेगा।
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स: हैरियर का मौजूदा मॉडल सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है। बीएस6 इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा। यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ह्यूंदै से लिया गया मैन्युअल मोड के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट है।
Updated on:
29 Jan 2020 10:52 am
Published on:
29 Jan 2020 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
