7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GST घटने से सस्ती हुई कारें, देखें 10 लाख के बजट वाली इन 5 पॉपुलर गाड़ियों पर कितनी होगी बचत

GST on Cars Below 10 Lakhs: जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद 10 लाख के बजट वाली पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी अब और किफायती हो गई हैं। मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा XUV 3XO पर कितनी होगी बचत जानें।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Sep 14, 2025

GST on Cars Below 10 Lakhs

GST on Cars Below 10 Lakhs (Image: Brand's Official Website)

GST on Cars Below 10 Lakhs: देशभर के कार खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार 22 सितंबर से जीएसटी 2.0 लागू करने जा रही है। नई टैक्स दरों की वजह से कार कंपनियों ने अपने दाम घटा दिए हैं। खासतौर पर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ग्राहकों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। इन गाड़ियों की कीमतों में 30 हजार रुपये से लेकर 1.64 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। ऐसे में त्योहारों से पहले मिडिल क्लास परिवारों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

Maruti Brezza हुई और किफायती

मारुति की पॉपुलर एसयूवी Brezza अब पहले से और सस्ती हो गई है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और सीएनजी ऑप्शन के साथ आने वाली यह कार अब नई टैक्स दरों के चलते 30 से 48 हजार रुपये तक सस्ती हो गई है। इसका माइलेज भी बेहतरीन है और सीएनजी मॉडल 25 किलोमीटर प्रति किलो तक की दूरी तय कर सकता है।

Hyundai Venue पर सबसे ज्यादा फायदा

हुंडई वेन्यू के ग्राहकों को जीएसटी 2.0 का सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है। पहले इस पर ज्यादा टैक्स लगता था लेकिन अब नई दरें लागू होने के बाद इसकी कीमत में 68 हजार से लेकर 1.32 लाख रुपये तक की कमी आई है। इससे यह गाड़ी मिडिल क्लास फैमिली के लिए और ज्यादा आकर्षक विकल्प बन गई है।

Kia Sonnet पर 1.64 लाख तक की बचत

किआ सॉनेट भी नई टैक्स स्लैब के चलते काफी सस्ती हो गई है। पहले इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती थी, लेकिन अब यह 7.30 लाख रुपये से ही उपलब्ध है। ग्राहकों को इसमें 70 हजार से लेकर 1.64 लाख रुपये तक की बचत होगी। इसका स्टाइलिश डिजाइन और फीचर-लोडेड इंटीरियर युवाओं को खासा पसंद आता है।

Tata Nexon भी हुई सस्ती

भारतीय बाजार की बेस्टसेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन की कीमत में भी 1.55 लाख रुपये तक की कटौती हुई है। नई दरों के हिसाब से अब यह 7.32 लाख रुपये से शुरू हो रही है। पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में यह ग्राहकों को पहले से ज्यादा किफायती विकल्प दे रही है।

Mahindra XUV 3XO का नया प्राइस

महिंद्रा की नई एसयूवी XUV 3XO भी अब 71 हजार से लेकर 1.56 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है। पहले इसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये से शुरू होती थी, लेकिन अब यह 7.28 लाख रुपये से मिल रही है। दमदार इंजन और आधुनिक फीचर्स वाली यह एसयूवी कटौती के बाद और ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी।

मॉडलनई एक्स-शोरूम कीमतपुराना जीएसटी स्लैबबचत
मारुति ब्रेज़ा8.39 - 13.50 लाख रुपये 45%30,000 - 48,000 रुपये तक
हुंडई वेन्यू7.26 - 12.05 लाख रुपये 29% (पेट्रोल), 31% (डीजल)68,000 - 1.32 लाख रुपये तक
किआ सॉनेट7.30 - 14.10 लाख रुपये 29% (पेट्रोल), 31% (डीजल)70,000 - 1.64 लाख रुपये तक
टाटा नेक्सॉन7.32 - 13.88 लाख रुपये 29% (पेट्रोल), 31% (डीजल)68,000 - 1.55 लाख रुपये तक
महिंद्रा XUV 3XO7.28 - 14.40 लाख रुपये 29% (पेट्रोल), 31% (डीजल)71,000 - 1.56 लाख रुपये तक

फेस्टिव सीजन में मिडिल क्लास के लिए राहत

त्योहारों के मौके पर लोग नई गाड़ी खरीदना शुभ मानते हैं। ऐसे समय पर जीएसटी 2.0 का लागू होना ग्राहकों के लिए किसी बोनस से कम नहीं है। कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे ब्रेजा, वेन्यू, सॉनेट, नेक्सॉन और XUV 3XO अब पहले से ज्यादा किफायती हो चुकी हैं। इस वजह से आने वाला फेस्टिव सीजन कार बाजार में जबरदस्त रौनक लेकर आने वाला है।