scriptये फ़िल्टर दुगना कर देता है आपकी बाइक का माइलेज, ऐसे कर सकते हैं इनस्टॉल | increase bike milage by this tiny filter | Patrika News

ये फ़िल्टर दुगना कर देता है आपकी बाइक का माइलेज, ऐसे कर सकते हैं इनस्टॉल

Published: Aug 08, 2019 04:36:04 pm

Submitted by:

Vineet Singh

Bike Milage को आसनी से बढ़ा सकते हैं आप
बस बाइक में इनस्टॉल करना पड़ेगा ये फ़िल्टर
इस फ़िल्टर बढ़ा देता है बाइक का माइलेज

Bike milage
नई दिल्ली: पेट्रोल के आसमान छूते हुए दाम की वजह से बाइकर्स की जेब पर काफी बोझ पड़ता है और खासकर तब जबकि आपकी बाइक ज्यादा माइलेज नहीं देती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे एक छोटे से फ़िल्टर की मदद से आप अपनी पुरानी बाइक का माइलेज ( Bike Milage ) बढ़ा सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ेगी।
Mahindra लॉन्च करेगी 3 इलेक्ट्रिक कारें, 18,000 करोड़ के निवेश से की जाएंगी तैयार

सामान्य तौर पर कोई भी बाइक प्रति लीटर पेट्रोल में 40-50 किमी का माइलेज देती है और इस तरह से प्रदूषण भी ज्यादा होता है। अगर हम आपसे कहें कि आपकी यही बाइक प्रति लीटर में 100-120 किमी का माइलेज देने लगेगी तो शायद आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा और ऐसा होना भी लाजमी है। अब तक कोई भी कंपनी ऐसा कारनामा नहीं कर पाई है कि प्रति लीटर में बाइक इतना ज्यादा चल पाए। अगर 1 लीटर पेट्रोल में कोई भी बाइक ज्यादा चलेगी तो जाहिर सी बात है प्रदूषण कम होगा।
सालों-साल जबरदस्त माइलेज देगी आपकी कार, बस हर रोज़ फॉलो करें ये टिप्स

आज हम आपको जो बता रहे हैं ये बिल्कुल सच है, इसके लिए आपको बाइक का इंजन बदलने की जरूरत नहीं है बल्कि बाइक में एक छोटी सी चीज लगानी है। जिसके बाद बाइक का माइलेज डबल से भी ज्यादा हो जाएगा। ये चीज हाइड्रोलिक फ्यूल फिल्टर है, जिसे आप ऑटोमोबाइल पार्ट्स शॉप से खरीद सकते हैं। इसी के साथ ये फिल्टर ऑनलाइन साइट्स पर भी उपलब्ध है।
Tata की ये कार लॉन्च होने के बाद ऑटो इंडस्ट्री में मच जाएगा तहलका

वैसे तो इस फिल्टर को खुद भी लगाया जा सकता है, लेकिन सुरक्षा के नजरिए से बात की जाए तो आप इसे मैकेनिक द्वारा ही लगवाएं। आप चाहें तो खुद खरीद कर मैकेनिक से लगवा सकते हैं या मैकेनिक द्वारा मंगवाकर भी इसे लगवा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो