
नई दिल्ली: जो लोग बाइक चलाते हैं कई बार रात के समय उन्हें अपने हेलमेट से ठीक तरह से दिखाई नहीं पड़ता है। ऐसा सही तरह से हेलमेट का रख-रखाव ना करने की वजह से होता है। तो आज इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आपको अपने बाइक के हेलमेट ( bike helmet )को रखना चाहिए जिससे आपको रात के समय बाइक राइड करने में दिक्कत ना आए।
वाइजर को हमेशा रखें साफ़
आपको हमेशा एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ अपनी बाइक के साथ रखना चाहिए जिससे आप इसके वाइजर को हमेशा साफ़ कर सकें। कई बार धूल-मिट्टी की वजह से बाइक का वाइजर गन्दा हो जाता है।
टूटे हुए वाइजर को करें चेंज
कई बार लोग अपने हेलमेट के टूटे हुए वाइजर को चेंज नहीं करते हैं जिसकी वजह से रात के समय आपको बाइक चलाने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में आपको हेलमेट में टूटा हुआ वाइजर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
ग्लास वाइजर का करें इस्तेमाल
आपको हमेशा बाइक हेलमेट में ग्लास वाइजर का ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसकी विजिबिलिटी रात के समय काफी बढ़ जाती है। वहीं प्लास्टिक वाइजर में विजिबिलिटी काफी कम होती है।
Published on:
29 Aug 2019 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
