18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI Car Offer: Tata कार खरीने पर SBI दे रहा भारी-भरकम लाभ, शुरू किया बेहतरीन ऑफर

कार खरीदने पर ये फायदा आपको सिर्फ तभी मिलेगा जब आप एसबीआई बैंक के ग्राहक हैं, अगर आप किसी और कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस स्कीम का फायदा नहीं ले सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 04, 2020

SBI is Offering Huge Benifit on Car Purchase

SBI is Offering Huge Benifit on Car Purchase

नई दिल्ली: इस समय अगर आपका मन कार खरीदने का है और आप पैसों की वजह से कार खरीदने से बच रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर ले कर आया है। इस ऑफर में आप टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) की कार पर बेहतरीन ऑफर का फायदा ले सकते हैं। बता दें कि आप अगर टाटा नेक्सॉन ( Tata Nexon ) कार खरीदते हैं तो आपको बड़ा फायदा मिलेगा।

एसबीआई (SBI) के इस ऑफर के तहत ग्राहकों को टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) की खरीद पर 3,000 रुपए तक की एसेसरीज फ्री में दी जा रही हैं। साथ ही ग्राहकों को बैंक से सिर्फ 7.50 फीसदी ब्याज दर पर ऑटो लोन (Auto loan) मिल जाएगा। SBI से Auto loan लेने पर ग्राहकों को 7.75 से 8.10 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से लोन चुकाना होता है।

कार बुक करने के लिए एसबीआई ( SBI ) ( State Bank of India ) ग्राहकों को अपने मोबाइल पर योनो ऐप ( YONO App ) इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद अपना रिजस्ट्रेशन करना होगा। अगर एसबीआई की इंटरनेट बैंकिग यूज करते हैं, तो यूजर नेम, पासवर्ड और रेफरल कोड डालकर सबमिट करना होगा। इस तरह रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। वहीं अगर इंटरनेट बैंकिंग नहीं है, तो ऐसे में आपको एटीएम कार्ड की डिटेल दर्ज करनी होगी। अगर एटीएम कार्ड भी नहीं है, तो फिर संबंधित ब्रांच जाकर ही योनो ऐप का लाभ ले सकेंगे। ( Tata Car Offers )

कार खरीदने पर ये फायदा आपको सिर्फ तभी मिलेगा जब आप एसबीआई बैंक के ग्राहक हैं, अगर आप किसी और कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस स्कीम का फायदा नहीं ले सकते हैं। ऐसे में आपके पास कार खरीदने का बेहतरीन मौक़ा है और इस समय कार खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित होने वाला है।


बड़ी खबरें

View All

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग