7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दबंग खब्बू तिवारी का पूरे जिले में जोरदार स्वागत, बोले- पहले विधायक था, अब Yogi मोदी का कार्यकर्ता

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में दबंग बाहुबली के तौर पर कहे जाने वाले भाजपा के पूर्व विधायक इन्द्र मणि त्रिपाठी उर्फ खब्बू तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। वापस आते ही उनका जोरदार स्वागत पूरे जिले में किया जा रहा है।  

2 min read
Google source verification
Khabbu Tiwari in AYodhya file Photo

Khabbu Tiwari in AYodhya file Photo

जेल से रिहाई के बाद गोसाईगंज नगर के प्रथम आगमन पर विधायक रहे इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी का नगर में जगह-जगह जोरदार स्वागत हो रहा है। उन पर फूलों की वर्षा भी कई क्षेत्रों में की गई। स्वागत से गदगद पूर्व विधायक तिवारी ने कहा कि, पहले तो इस विधानसभा के विधायक थे, लेकिन अब मोदी अमित शाह व योगी आदित्यनाथ के भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगे।

गरीब तथा व्यापारियों के सुख दुख में हमेशा शामिल रहेंगे। खब्बू तिवारी ने नगर आगमन पर भीड़ इतनी अत्यधिक दिखी कि, 2 घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहा। खब्बू तिवारी ने मया से गोसाईगंज तेलियागढ़ पहुंचने लगभग 3 घंटे से अधिक लगे।

यह भी पढे: Phd में एडमिशन के लिए 19 सितंबर से शुरू होगा इंटरव्यू

खब्बू तिवारी का स्वागत सरस्वती शिशु मंदिर पर मनोज पांडे हिमांशु पांडे विवेक तिवारी राजन पांडे ने किया। तेलिया गढ़ चौराहे पर भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल दुर्गेश तिवारी शेखर जयसवाल अशोक वर्मा राम जी त्रिवेदी शिव कुमार यादव जीत बहादुर पांडे संजय मोदनवाल ने किया।

यह भी पढे: LLB मुख्य परीक्षा 19 सितम्बर से शुरू, राम मनोहर लोहिया विश्व विद्यालय ने जारी किया रोस्टर

क्षेत्र के ठकुराइन मंदिर के पास सियाराम वर्मा राजेश तिवारी अवधेश स्वर्णकार अनिल कुमार मल्लू प्रशांत सभासद बजरंगी लाल चौरसिया ओम प्रकाश सोनी ने किया। भीटी तिराहा पर समाजसेवी हनुमान सोनी मुस्लिम नेता वैस अंसारी इशरत नेता भी मौजूद रहे। कटरा थाना गली स्थित जगदीश राइस मिल पर पूर्व चेयरमैन नाथ गुप्ता ब्लाक प्रमुख राम प्रसाद कसौधन अनूप जायसवाल अनिल कुमार मल्लू राम शंकर सोनी ओम प्रकाश सोनी रामकुमार सेठ राहुल फ्लावर प्रसन्नता लता सिंह सिंह डॉक्टर पी एन सिंह ने स्वागत किया।

यह भी पढे:पानी पर तैरने वाला सोलर Power प्लांट शुरू, सबसे सस्ती मिलेगी बिजली, कम होगा बिल

खब्बू तिवारी अपने स्वागत से गदगद दिखे, वह नरेंद्र मोदी अमित शाह व योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर केक काटकर पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने दीर्घायु की कामना की जुलूस में मुख्य रूप से भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

यह भी पढे: ये कैसी स्मार्ट सिटी, पानी के लिए तरस रहे लोग, दो बूंद भी नहीं ज़िंदगी बचाने को..