scriptइस हेडमास्टर ने गर्मी में बच्चों को स्वेटर बांट कर सीएम योगी सरकार को दी चुनौती | Headmaster distribute Sweater in Summer season | Patrika News

इस हेडमास्टर ने गर्मी में बच्चों को स्वेटर बांट कर सीएम योगी सरकार को दी चुनौती

locationआजमगढ़Published: May 10, 2018 08:14:35 pm

Submitted by:

Devesh Singh

मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंप मामले की जांच कराकर सरकारी धन की रिकवरी कराने की मांग,निलंबन के बाद भी प्रधानाध्यापक का प्रभाव है कायम

Government School

Government School

रिपोर्ट:-रणविजय सिंह
आजमगढ़.
मार्टिनगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नरवें द्वितीय पर तैनात रहे प्रधानाध्यापक का प्रभाव निलंबन के बाद भी कायम है। पिछले दस साल में विद्यालय के अभिलेखों में हेराफेरी कर सरकारी धन हड़पने वाले पूर्व प्रधानाध्यापक ने अपने खिलाफ हो रही जांच को भी प्रभावित करने में जुट गया है। जिस स्वेटर को जाड़े के मौसम में बांट देना चाहिए था उसे अब गर्मी के मौसम में बांटा जा रहा है। गांव निवासी पिंकू सिंह ने मंडलायुक्त से मिलकर मामले की जांच किसी मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी से कराने व उक्त प्रधानाध्यापक से सरकारी धन की रिकवरी कराने की मांग किया है।
ज्ञातव्य हो कि प्रा.वि. पर तैनात शिक्षामित्र को पिस्टल की नोक पर 28 जनवरी 2018 को पीटने वाला प्रधानाध्यापक व उसका पुत्र आज भी खुलेआम घुम रहे हैं। निलम्बन के बाद भी उसकी विद्यालय में बादशाही कायम है। जाच अधिकारी से साठगांठ कर वह जहां अभिलेखों में हेराफेरी कर रहा है वही अपनी गर्दन बचाने के लिए गर्मी के मौसम मे स्वेटर का वितरण कर रहा हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि धनबल के बदौलत ही उसने अपनी तैनाती अपने ही गांव में करा लिया था और दस साल से एक ही स्थान पर पड़ा रहा इस बीच उसने विद्यालय में विभिन्न मदों में आये धन का फर्जी तरीके से आहरण किया। गांव के ही रहने वाले पिंकू सिंह ने साक्ष्यों के साथ अधिकारियों से इसकी लिखित शिकायत किया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा आधिकारी को जांच का निर्देश दिया। बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षाधिकारी रानी की सराय अशोक यादव 5 मई 2018 को जब विद्यालय पर जांच करने पहुंचे तो निलम्बित प्रधानाध्याक ने उन्हें भि् अपने प्रभाव में ले लिया और 7 व 8 मई 2018 को गर्मी के मौसम में बच्चों को घर से बुलाकर स्वेटर बांटा। विद्यालय में सरकारी धन का हो रहे बंदरबाट और अभिलेखों में हेराफेरी को लेकर एक बार पुनः पिंकू सिंह ने मंडलायुक्त से मिलकर जांच किसी मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी से कराने व सरकारी धन की रिकवरी करने की मांग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो