12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना भर्ती रैली में इस जिले के युवकों ने दौड़ में दिखाया दम, हजारों युवाओं का हुआ सिलेक्शन

मुख्य बिंदु आठ दिन तक बड़ौत में आयोजित हुई सेना भर्ती रैली पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सात जिलों के युवाओं ने लिया था हिस्सा हजारों युवाआें का अलग अलग पदों के लिए हुआ सिलेक्शन

2 min read
Google source verification

बागपत

image

Nitin Sharma

Jun 05, 2019

DEMO PIC

सेना भर्ती रैली में इस जिले के युवकों ने दौड़ में दिखाया दम, हजारों युवाओं का हुआ सिलेक्शन

बागपत। बड़ौत स्थित जनता वैदिक कॉलेज में आयोजित सेना भर्ती में दौड़ में सबसे अधिक बागपत के युवक चुने गए। जिन्होंने अपना दमखम दिखाकर पहला नाम दर्ज कराया। दूसरे नंबर पर बिजनौर व सबसे पीछे मुरादाबाद के युवक रहे। भर्ती में हिस्सा लेने वाले सात जनपदों में से विभिन्न ट्रेडों में करीब चार हजार युवक दौड़ में सफल हुए है। जिनका सिलेक्शन भर्ती के लिए हुआ।यह रैली जिले में आठ दिनों के लिए आयोजित हुई। इसमें अलग अलग दिन सभी जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

Video: मुख्तार अंसारी के गुर्गे ने कराई मायावती के करीबी नेता की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

इन जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर लगाई दौड़

28 मई को नगर के जनता वैदिक कालेज के मैदान में सेना रेली भर्ती का आयोजन किया गया था। भर्ती में मेरठ, बागपत, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर समेत सात जनपदों से करीब 73 हजार अभयर्थियों ने भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था। रैली भर्ती छह पोस्ट के लिए की गई थी।

देश में सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर है यूपी का यह महानगर

सेना के इन पदों के लिए की जा रही भर्ती

रैली के दौरान सोल्जर जनरल ड्यूट, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिग असिस्टेंट, क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेन्ड मैन आदि पदों के लिए की गई थी। इसमें सबसे अधिक आवेदन सोल्जर जनरल के लिए किए गए थे। दौड़ पास करने के लिए सभी जनपदों के युवाओं ने जमकर दमखम दिखाया।

स्विमिंग पूल पर दोस्तों के साथ पार्टी करने गए युवक की डूबने से मौत , पिता का आरोप बेटे की हुई हत्या- देखें वीडियो

बागपत जिले के युवा दौड़ में रहे अव्वल

सेना भर्ती रैली में सात जिलों के अभ्यर्थियों से दौड़ कराई। इसमें बागपत जिले के अभ्यर्थी पहले स्थान पर रहे। वहीं दूसरे स्थान पर बिजनौर व सबसे पीछे मुरादाबाद के युवक रहे। दौड़ पास करने वाले अभ्यर्थियों को आगे के लिए सिलेक्ट किया गया।

लोकसभा चुनाव की जीत के दस दिन बाद आजम खान ने दिया इस्तीफा

सेना भर्ती दौड़ रिजल्ट
जनपद - उपस्थित - सफल
बागपत - 6739 - 588
बिजनौर - 4668 - 555
शामली - 4542 - 496
मुजफ्फरनगर- 5870 - 470
मेरठ - 5909 - 477
सहारनपुर - 4900 - 456
मेरठ व बागपत - 5188 - 439
मुरादाबाद - 2955 - 342