8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह ने दिया बयान, कहा – जहां से उठा था भाजपा का चेहरा वहीं से होगा उसका का ख़ात्मा

धरती से देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदी के चुनाव की रणभेरी शुरू की थी।

2 min read
Google source verification
yasar shah

बहराइच. उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में चल रहे नगर निकाय के चुनावी महासमर में अपनी जीत हार का दांव आजमाने वाले तमाम दलों प्रत्याशी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का फंडा लगातार आजमा रहे हैं। एक तरफ जहां इस चुनावी दंगल के अखाड़े में अपनी किस्मत का दांव आजमा रहे प्रत्याशियों की जीत का तमगा भारी बहुमत के साथ अपने खाते में लाने की जोर आजमाईस में C.M योगी आदित्यनाथ से लेकर सत्ताधारी पार्टी BJP के तमाम स्टार प्रचारक गली कूंचों की खाक छान रहे हैं। वहीँ सपा, बसपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी , शिवसेना सहित अन्य तमाम दलों के लोग मौजूदा समय में बिछी चुनावी बिसात पर अपना कब्ज़ा जमानें का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे।

इसी कड़ी में बहराइच नगर पालिका के चुनाव में महिला आरक्षित सीट से अध्यक्ष पद के लिये सपा के टिकट से दावेदारी कर रही सपा प्रत्याशी प्रवृति जोशी को भारी मतों से जिताने की अपील करने निकले अखिलेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह ने बहराइच शहर में आयोजित एक कार्यकर्त्ता सम्मेलन में शहर की आवाम से निष्पक्ष होकर सपा प्रत्याशी प्रवृति जोशी को भारी मतों से जीत दर्ज कराने की अपील की। इस मौके पर बड़ी तादात में उपस्थित कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह ने कहा की बहराइच गौतम- गाजी की सरजमीं वाला शहर है जहां हिन्दू- मुस्लिम में कोई भेद भाव नहीं। आपस में समरसता का पैग़ाम देने वाला गंगा जमुनी तहजीब का ये शहर है, लेकिन मौजूदा सरकार नफरत का बीज बोकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने का काम कर रही है।

आप को पता होना चाहिए की ये वही पवित्र जगह है जहां की धरती से देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदी के चुनाव की रणभेरी शुरू की थी, उसके बाद विधानसभा के चुनाव में भी उसी स्थान से अपनी चुनावी रैली का बिगुल फूंका था, ये साफ़ दर्सा रहा है की देश का प्रधानमंत्री भी इसी चौखट की दुआ से कामयाबी की सीढ़ियों पर चढ़ा हुआ है अब भला बताएं या न बताएं। हम भी उसी की दुआ से अपनी अपना काम कर रहे हैं। हमें यकीन हैं की जहां से उनको कामयाबी का वरदान मिला है उसी जगह से BJP के पतन का हस्र आने वाले दिनों में जरूर दिखाई देगा। पूर्व मंत्री यासर शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तल्ख़ शब्दों में भाजपा का रास्ता रोकने का सीधा फार्मूला नगर पालिका चुनाव में खड़े सपा के प्रत्याशी को भारी बहुमत के साथ जीत की माला पहनाना बताया। यासर शाह ने कहा की सपा जोड़ने का काम करती है और BJP तोड़ने में यकीन रखती है। यही फर्क है सपा और भाजपा में। जिस ओछी राजीनीति को देख हमें बहुत पीड़ा होती है। कुछ इस तरह सपा के प्रत्याशी के लिये पूर्व मंत्री ने जमकर कसीदे पढ़े।