18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठेकेदार की लापरवाही से रेत खदान में सोते कर्मियों पर चाकू से हमला, केस दर्ज…

Knife attack on Labour: रेत खदान में दो कर्मचारियों पर नकाबपोश लुटेरों ने चाकू, डंडा और चैन से हमला कर से मोबाइल एवं नगद 40-50 हजार रुपए लूट लिया।

2 min read
Google source verification
Due to the negligence of the contractor, the workers sleeping in the sand mine were attacked with a knife, a case was registered...

file photo

Cg crime news: बालोद जिले के हर्राठेमा रेत खदान में दो कर्मचारियों पर नकाबपोश लुटेरों ने चाकू, डंडा और चैन से हमला कर से मोबाइल एवं नगद 40-50 हजार रुपए लूट लिया। वहीं घायलों को लुटेरों के जाने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों का उपचार चल रहा है। घटना गुरुवार सुबह 4 बजे की है। घायल दोनों कर्मचारियों राहुल व संदीप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तेजी दिखाते हुए वारदात को अंजाम देने वाले दल्लीराजहरा के चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। उनके खिलाफ धारा 394 के तहत कार्रवाई की है। जिले में सिर्फ (Balod crime news) दो खदान में रेत खनन चल रहा है। हीरापुर- हर्राठेमा रेत खदान में रेत का खनन चल रहा है। रोज की तरह बुधवार को भी रेत खदान मे रेत खनन किया। रात होने के दोनों कर्मचारी रेत खदान में ही खाट में सो गए थे। गुरुवार की सुबह 3-4 बजे यह घटना घट गई।

यह भी पढ़े: स्कूल के बरामदे में मिली छात्र की रक्त रंजित लाश, गांव में फैली सनसनी, पुलिस कर रही जांच

डंडे और चाकू लेकर किया कर्मचारियों पर हमला

पुलिस के मुताबिक सुबह 4 बजे चार नाकाबपोश अचानक रेत खदान पहुंचे। गाड़ी में तोड़फोड़ कर गाड़ी में सो रहे दोनों कर्मचारियों को उठाया। उनके साथ मारपीट की। कर्मचारियों के पास से 40-50 हजार रुपए व मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

इन चार आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम

थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि चार आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इसमें दल्ली निवासी कुशल, रोहनदास, रवि राव, दिनेश बंसोड़े शामिल हैं। थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि एक आरोपी रवि राव पहले इस रेत खदान में काम करता था। किसी कारण (Balod crime news) से उसे काम से निकाल दिया गया। इसके बाद से वह नाराज था। घटना से दो दिन पहले भी रेत खदान तरफ गया था। उस दिन कुछ कांड नहीं किया। गुरुवार की सुबह लूट के इरादे से घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़े: UPSC Result 2022: भिलाई से 12वीं, बीआईटी से इंजीनियरिंग करने वाले निर्मल झा ने यूपीएससी में पाई 82वीं रैंक

सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं

वहीं इस बड़ी घटना में हर्राठेमा रेत खदान के ठेकेदार की भी लापरवाही देखने को भी मिली। रेत खदान ठेकेदार ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के कोई व्यवस्था नहीं की है। भगवान भरोसे कार्य करते हैं।

हर्राठेमा रेत खदान में नकाबपोश युवकों (Balod crime news) ने मारपीट की है। घायलों का स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है।
- नवीन बोरकरथाना प्रभारी, बालोद

यह भी पढ़े: व्यापारी पर टूटा दुखों का पहाड़ 6 माह पहले पत्नी को खोया, अब हो गया ये कांड....