
बारिश के बाद किसान खेतों को तैयार करने में जुटे(फोटो-पत्रिका)
CG Monsoon: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बीते दिनों से जिले में हो रही बारिश को प्री मानसून मान रहे है। उम्मीद है कि जून माह के प्रथम सप्ताह में ही जिले में मानसून का आगमन हो जाएगा। लगातार बारिश को देखते हुए किसानों ने खरीफ सीजन की तैयारी शुरू कर दी है।
खेतों की साफ सफाई करने किसान खेतों की ओर रुख कर रहे हैं। हालांकि अभी धान की बोआई शुरू नहीं हुई है। मानसून के आगमन व अच्छी बारिश के साथ किसान बोआई शुरू कर देंगे। किसान खाद बीज के लिए सेवा सहकारी समितियों का चक्कर लगा रहे हैं।
रबी सीजन समाप्त होने के बाद किसानों का पूरा ध्यान सिर्फ खरीफ फसल पर है। लेकिन खाद किल्लत से किसान परेशान हो गए हैं। जिले बहुत कम ही खाद का भंडारण हुआ है। कई सोसायटियों में खाद आते ही खपत हो जाती है। विभाग का दावा है कि खाद का पर्याप्त भंडारण किया जा रहा है। इधर कई किसान निजी कृषि केंद्रों में महंगे काम पर खाद खरीद रहे हैं।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुताबिक 23 मई की स्थिति में जिले में यूरिया, पोटास, सुपर, डीएपी मिलाकर कुल 54,366 टन खाद का भंडारण करने का लक्ष्य है। अभी तक 22670 टन खाद का भंडारण किया गया है। 11889 टन खाद का वितरण किसानों को किया जा चुका है।
खाद गोदामों में 10781 टन खाद बचा हुआ है। विभाग ने 22134 क्विंटल धान के बीज का भंडारण का लक्ष्य रखा है। 18403 क्विंटल बीज का भंडारण किया है। 8291 क्विंटल का वितरण एवं 10111 क्विंटल धान बीज शेष है।
Updated on:
24 May 2025 02:06 pm
Published on:
24 May 2025 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
