5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तांदुला नदी के पुल की सरिया फिर उखड़ी

नेशनल हाइवे में तांदुला नदी पर बने पुल में जगह-जगह सरिया निकल आई है। पुल की मरम्मत के लिए नेशनल हाइवे विभाग व सेतु विभाग ढिलाई बरत रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
नेशनल हाइवे में तांदुला नदी पर बने पुल में जगह-जगह सरिया निकल आई है। पुल की मरम्मत के लिए नेशनल हाइवे विभाग व सेतु विभाग ढिलाई बरत रहा है।

बालोद जिला मुख्यालय के नेशनल हाइवे में तांदुला नदी पर बने पुल में जगह-जगह सरिया निकल आई है। पुल की मरम्मत के लिए नेशनल हाइवे विभाग व सेतु विभाग ढिलाई बरत रहा है। कुछ दिन पहले ही मरम्मत कराई थी और कच्ची सीमेंट गिट्टी मसाले से पुल में निकले सरिया को दबाया गया था। अब स्थिति और ज्यादा गंभीर हो गई है। यहां जगह-जगह गड्ढे व उखड़ी सरिया मौत का इंतजार कर रही है।

अधिकारियों का आना जाना इस मार्ग से, फिर भी मौन

इस व्यस्तम मार्ग से कलेक्टर, एसपी सहित बड़ी संख्या में जिले के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि एवं मंत्री तक आना- जाना करते हैं। उसी मार्ग पर बने पुल की स्थिति खराब होती जा रही है। सरिया निकल जाने से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।

यह भी पढ़ें :

सेमरिया नाले पर सेतु बनाने टेंडर खुला, बारिश के बाद निर्माण होगा शुरू

रोज 90 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं

बालोद पाररास रेलवे फाटक से होकर प्रतिदिन औसत 80 हजार से अधिक लोग आना जाना करते है। इस नेशनल हाइवे मार्ग व पुल से होकर प्रतिदिन लगभग 90 हजार से अधिक वाहन गुजरते है। वर्तमान में पुल मजबूत है। लेकिन सड़क पूरी तरह उखड़ रही है।

राहगीरों ने कहा- जल्द कराएं मरम्मत

पुल की खराब होती स्थिति को देखकर अब राहगीर भी कह रहे हैं कि जल्द इस पुल की मरम्मत कराएं। इस पुल से होकर पैदल यात्री भी आना जाना करते है।

यह भी पढ़ें :

Cyber ​​fraud: बीएसपी रिटायर कर्मचारी से पीएम किसान निधि के नाम से ठगी, तीन आरोपी बिहार से गिरफ्तार