31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SP के खिलाफ कंप्लेन करना पड़ा भारी! पुलिसवालों ने पहले घर घुसकर कारोबारी को दबोचा, फिर थाने में जमकर पीटा…FIR दर्ज

CG Crime News: एसपी के खिलाफ कंप्लेन क्या की! पुलिसवालों ने कारोबारी को घर से ही उठा लिया। जबरिया थाने ले गए। जुआ खिलाने का आरोप लगाते हुए बेदम पिटाई कर दी।

3 min read
Google source verification
crime_.jpg

Baloda Bazar Crime News: एसपी के खिलाफ कंप्लेन क्या की! पुलिसवालों ने कारोबारी को घर से ही उठा लिया। जबरिया थाने ले गए। जुआ खिलाने का आरोप लगाते हुए बेदम पिटाई कर दी। हालांकि, कोर्ट ने खाकी की गर्मी उतार दी है। बिना वारंट घर घुसने और बिना केस पूछताछ और मारपीट करने के मामले में कोर्ट ने एक टीआई समेत 2 पुलिस जवानों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं।

कोर्ट के आदेश पर दोनों पुलिस जवान तो हाजिरी लगाने पहुंचे। लेकिन, टीआई साहब नहीं आए। अब कोर्ट ने भी टीआई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। 18 मार्च तक कोर्ट में पेश होने कहा गया है। पूरा मामला बीते सितंबर का है। पहंदा रोड पर रहने वाले लोहा व छड़ कारोबारी राज नारायण साहू ने तत्कालीन एसपी के खिलाफ विभाग के आला-अफसरों से शिकायत की थी। 19 सितंबर को साइबर सेल टीआई परिवेश तिवारी दो आरक्षकों मुकेश रात्रे और जिनेन्द्र निषाद के साथ राजनारायण के घर घुस गए। पुलिस बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी में राजनारायण के घर पहुंची थी। बिना वारंट कारोबारी को घर से उठाकर साइबर सेल ले गई। कहने लगे, तुम सट्टा खिलाते हो। इसी बात पर कई झापड़ जड़ दिए। मोबाइल भी छीन लिया। यहां से पुलिसवाले उसे बलौदाबाजार के सिटी कोतवाली थाने ले गए। बिना केस बनाए ही यहां से छोड़ दिया। राजनारायण लगातार पूछते रहे कि मेरी गलती क्या है? घर से थाने लाने के लिए कोर्ट का कोई वारंट भी है? अगर मैंने कोई गलती की है तो मेरे खिलाफ केस दर्ज क्यों नहीं करते? लेकिन, पुलिसवालों ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। राजनारायण कहते हैं कि एसपी के खिलाफ की गई कंप्लेन वापस लेने के लिए ही मारपीट कर मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश की गई है।

यह भी पढ़े: हाई कोर्ट का बड़ा फैसला! तेंदुओं के संरक्षण पर बोले- वन्यप्राणी को सुरक्षित करना हमारा धर्म...विभाग ने दिया यह जवाब

सबसे पहले खुद की जांच कराई, फुटेज भी निकलवाए

पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने के बाद लोहा कारोबारी सबसे पहले सरकारी अस्पताल गए। डॉक्टरी मुलाहिजा कराया। इससे उनके साथ की गई मारपीट की पुष्टि हो गई। यही नहीं, उन्होंने अपने घर और थाने में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी निकलवाए। इसमें भी यह बात साबित हो गई कि पुलिस उन्हें थाने ले गई थी। मारपीट की। जबकि, इस दिन उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया था। कोर्ट ने इसे ही अहम सबूत मानते हुए कारोबारी से मारपीट करने वाले तीनों पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश जारी किए हैं।

हाईकोर्ट का निर्देश- हर थाने में लगवाए जाएं सीसीटीवी

पुलिस के काम में पादर्शिता लाने और लोगों के साथ होने वाले पुलिसिया दुर्व्यवहार को रोकने के लिए हाईकोर्ट ने इसी साल एक आदेश जारी किया है। इसके तहत हाईकोर्ट ने डीजीपी को नोटिस जारी करते हुए सभी थानों में सीसीटीवी लगावाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि रायगढ़ की कोतरा पुलिस पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 1 लाख की अवैध वसूली करने का मामला सामने आने के बाद कोर्ट ने ये आदेश जारी किया था। फुुटेज की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी जिलों के एसपी को सौंपी गई है।

निक्कू सलूजा मौत कांड में पहले ही किरकिरी

बलौदाबाजार पुलिस की इससे पहले निक्कू सलूजा मौत कांड में किरकिरी हो चुकी है। बात 2017 की है। निक्कू सलूजा की पुलिस कस्टडी में हार्ट अटैक से मौत हो गई। काफी दबाव के बाद एफआईआर दर्ज हुई। कोर्ट ने ट्रैफिक टीआई धीरज मरकाम समेत अन्य दोषी पुलिसवालों को जेल भेजा।

हिरासत में मारपीट की: अधिवक्ता

बलौदाबाजार में पुलिस नया बस स्टैंड के पास सट्टा पर कार्रवाई करने गई थी। यहां राजनारायण साहू का नाम लिए जाने पर बिना जांच और उच्च अधिकारियों को सूचना दिए साइबर सेल प्रभारी परिवेश तिवारी सीधे राजनारायण के घर चले गए। हिरासत में लेकर मारपीट की। - योगेश नामदेव, पीड़ित के अधिवक्ता

पुलिस मुझे घर से जबरदस्ती उठाकर ले गई। एसपी के खिलाफ लगाई गई अवमानना याचिका को वापस लेने का मुझ पर दबाव बनाया। इसी वजह से मेरे साथ मारपीट की गइ। उच्च अफसरों से शिकायत की। लेकिन, किसी ने नहीं सुनी। कोर्ट ने आदेश दिया, तब जाकर एफआईआर लिखी। - राजनारायण साहू, पीड़ित

यह भी पढ़े: Tiger In CG: लगातार लोकेशन बदल रहा बाघ, बलौदाबाजार के इस जगह पर दिखा खूंखार...दशहत में आए लोग