
Sushasan Tihar 2025: छत्तीसगढ़ के भाटापारा में सुशासन तिहार-2025 अंतर्गत तृतीय चरण 5 मई 2025 से शुरू हो रहा है। इसमें जिले के 8 नगरीय निकायों में 48 स्थानों पर समाधान शिविर सुबह 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक आयोजित होंगे। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार समाधान शिविर आयोजन हेतु आवश्यक तैयारी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 मई को नगर पालिका बलौदाबाजार में वार्ड क्रमांक 3 दुर्गा चौक, नगर पंचायत लवन में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, नपं पलारी में ठाकुर देव चौक, 6 मई को नगर पंचायत रोहांसी में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 5 में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसी तरह 7 मई को नपा भाटापारा शीतला मंदिर, सिंगा में शक्ति कान्वेंट स्कूल, नपं पलारी में सरस्वती चौक, नपं रोहांसी में ठाकुरदिया चौक, नपं लवन में गुरुघासीदार सांस्कृतिक भवन, कलस्टर क्रमांक-2, नपं कसडोल गुरुघासीदास भवन कलस्टर क्रमांक-1, 8 मई को नपं रोहांसी में महामाया चौक, नपा बलौदाबाज में शनिमंदिर गौरव पथ, 9 को नपा भाटापार में इतवारी रामयादव शासकीय स्कूल, नपा सिमगा मे देवांगन पंचायत फवन, नपं पलारी में रंगमंच कलस्टर-3, नपं रोहांसी में नीम चौक, नपं लवन में किर्तन भवन कलस्टर क्रमांक-2, नपं कार्यालय कलस्टर क्र.-2, 10 मई को नपं रोहासी में घासीदारा चौक, 11 को नपं कसडोल के कर्मामाता साहू समाज भवन कलस्टर क्र.-2, 12 को नपं रोहांसी सामुदायिक भवन बस स्टैंड।
13 मई को नपं रोहांसी में दुर्गा चौक जोरा डबरी, नपा सिमगा शिव मंदिर वार्ड-5, 14 को नपा बलौदाबाजार में मौली चौक, नपं भाटापारा नगर भवन, नपं लवन कार्यालय भवन कलस्टर क्र.-4, 15 को नपं कसडोल बजरंग चौक रंगमंच कलस्टर क्र.-4, नपं लवन कार्यालय भवन कलस्टर क्र.-5, 16 को नपा बलौदाबाजार सामुदायिक भवन वार्ड-11, नपा भाटापारा दुर्गा मंडप के पास, नपा सिमगा सांस्कृतिक भवन वार्ड-8, नपं कसडोल महामाया मंदिर परिसर कलस्टर क्र.-5, 19 को नपा बलौदाबाजार में बालक शाला, नगर पालिका सिमगा में मंगल भवन वार्ड-13, 21 मई नपा सिमगा में भैरव नंद विद्या मंदिर वार्ड-15, नपा भाटापारा में यदु धर्मशाला, 26 को नपा बलौबाजार में नगर भवन, 28 मई को नपा भाटापारा में गुरूनानक सिंधी धर्मशाला, 29 मई को नगर पालिका बलौदाबाजार में कार्यालय भवन, नगर पालिका भाटापारा में सर्कस मैदान में शिविर आयोजित होगा।
इसी तरह 5 मई से 31 मई तक नगर पंचायत टुण्डरा में चण्डी मंदिर चौक, पिलीपीर चौक, हाटबाजार, हटरी चौक, मंगल भवन, अबेडकर चौक, महामाया चौक, शीतला मंदिर चौक एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण में समाधान शिविर संपन्न होगी।
सेल में ग्राम पंचायत मोतीपुर में सुशासन तिहार संध्या चौपाल का आयोजन दो मई को शाम 4 बजे रखा गया था। इस कार्यक्रम में कोई अधिकारी-कर्मचारी शामिल नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ शासन का योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया गया है। ग्राम पंचायत मोतीपुर भवन के सामने में भीषण गर्मी में ग्रामवासी समिलित हुए थे। लेकिन जनपद पंचायत कसडोल के अधिकारी-कर्मचारी नदारद थे।
चौपाल में पहुंचे ग्रामीणों से शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया गया है। प्रधान मंत्री आवास योजना गरीबों को कच्चा मकान को पक्का मकान बनाकर दिया जा रहा है। महिलाओं को महतारी वंदना की राशि 1000 हजार रुपए खाते में जमा किया जा रहा है। नलजल योजना के तहत शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुय अतिथि सरपंच पार्वती ध्रुव, उपसरपंच समीर कैवर्त्य, रोजगार सहायिका राधा बाई गोंड, सचिव दौलतराम बर्मान, सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार ध्रुव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गुलापा बाई वर्मा, प्रधान पाठक सहद राम पटेल, शिक्षक शिवकुमार साहू, गिरीश कुमार सेन, मोहनलाल पटेल, गोकुल यादव, पूनानंद साहू आदि उपस्थित थे।
Published on:
03 May 2025 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
