28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Sky lightning: बारिश के बीच आसमान से गिरी आफत, चपेट में आकर 2 बहनों और एक बुजुर्ग महिला का ये हो गया हाल

CG Sky lightning: तेज बारिश के बीच घर के पास ही आकाशीय बिजली गिरने से 7 वर्षीय व 15 वर्षीय 2 बहने तथा 60 वर्षीय महिला आ गए चपेट में

2 min read
Google source verification
CG sky lightning

Injured 2 sister

कुसमी. CG Sky lightning: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी पाठ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटई पतरा में शुक्रवार की रात तेज बारिश हो रही थी। इसी बीच एक घर के पास तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली (CG Sky lightning) गिर गई। इसकी चपेट में आकर 7 वर्ष व 15 वर्ष की 2 बहनें तथा पड़ोस में रहने वाली एक वृद्ध महिला घायल हो गई। परिजनों द्वारा तीनों घायलों को कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को सामरी पाठ क्षेत्र में रात में बारिश हो रही थी। इसी बीच क्षेत्र के ग्राम कटई पतरा में रात करीब 9 बजे तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली (CG Sky lightning) का झटका लगने से निधि कुमारी पिता जंगली राम 7 वर्ष व उसकी बड़ी बहन जीवंती कुमारी 15 वर्ष घायल हो गए।

वहीं हीटर के समीप बैठी पड़ोस की फूलपरी गुप्ता पति अर्जुन गुप्ता 60 वर्ष घायल हो गई। दरअसल आकाशीय बिजली (CG Sky lightning) गिरने के कारण हीटर में अचानक करंट प्रवाहित होने लगा, इसके झटके से वह भी घायल हो गई। वहीं इनके घर के बल्ब, सबमर्सिबल पंप के कनेक्शन भी जल गए। इसके अलावा पड़ोस के अरविंद गुप्ता के घर का पंखा बल्ब भी जल गया।

यह भी पढ़ें: Shankaracharya attack on PM Modi: शंकराचार्य निश्चलानंद बोले- गौ-रक्षा के नाम पर पीएम बने मोदी आज हैं गौ-हत्या के एजेंट

CG Sky lightning: मच गई अफरा-तफरी

आकाशीय बिजली (CG Sky lightning) की वजह से आसपास के घरों में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए। जब तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी तो जोरदार आवाज से आस-पास का इलाका दहल उठा था।

इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। घायलों को संजीवनी एम्बुलेंस से कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनका उपचार जारी है।