9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG Election 2023: भाजपा के चुनाव प्रचार में लगे हेलीकॉप्टर से उतरे कांग्रेस विधायक चिंतामणि, जल्द बदल सकते हैं पार्टी

CG Election 2023: भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने ली थी कॉलेज मैदान में हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति, पत्नी, पुत्र-पुत्री व पीएसओ के साथ उतरे थे विधायक

3 min read
Google source verification
CG Election 2023: भाजपा के चुनाव प्रचार में लगे हेलीकॉप्टर से उतरे कांग्रेस विधायक चिंतामणि, जल्द बदल सकते हैं पार्टी

MLA Chintamani Maharaj landed from BJP campaigning Helicopter

कुसमी. CG Election 2023: सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के भाजपा प्रवेश की अटकलें तेज हो गईं हैं। दरअसल रविवार की दोपहर करीब 1.45 बजे कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज परिवार के सदस्यों के साथ भाजपा नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार में उपयोग किए जा रहे हेलीकॉप्टर से कॉलेज ग्राउंड कुसमी में उतरे। इसकी अनुमति भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वारा प्रशासन से ली गई थी।


गौरतलब है कि कांग्रेस द्वारा सामरी से विधायक चिंतामणि महाराज का टिकट काट दिया गया है। इसके बाद से वह नाराज चल रहे हैं। इधर भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा उनकी घर वापसी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

इसी कड़ी में गत सप्ताह वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल व अन्य नेता भी हेलीकॉप्टर से कुसमी पहुंचे थे और यहां से श्रीकोट जाकर विधायक चिंतामणि महाराज से मुलाकात की थी। तब से ही चिंतामणि महाराज के भाजपा में प्रवेश करने की अटकलें लगाई जा रहीं हंै।

इस चर्चा को और बल तब मिला जब रविवार को चिंतामणि महाराज रविवार को परिवार के सदस्यों के साथ उस हेलीकॉप्टर से कुसमी में उतरे, जिसका प्रयोग भाजपा द्वारा चुनाव प्रचार में किया जा रहा है। वहीं हेलीकॉप्टर के उतरने की लिखित अनुमति भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश द्वारा ली गई थी।

वहीं हेलीपेड पर समर्थकों के साथ भाजपा नेता व सामरी विधानसभा चुनाव संयोजक गौरीशंकर अग्रवाल सहित अन्य भाजपा नेताओं ने स्वागत किया गया। इस दौरान हेलीपेड पर विधायक से पत्रकारों ने भाजपा में शामिल होने के संबंध में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कारणों से हेलीकॉप्टर से आना पड़ा।

अभी किसी पार्टी में शामिल नही हो रहा हूं। अभी कुछ कहना जल्दी बाजी होगी। आगे जैसी स्थिति बनेगी उस पर विचार किया जाएगा। वहीं भाजपा के सामरी विधानसभा चुनाव संयोजक गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि चिंतामणि महाराज के साथ कांग्रेस ने अन्याय किया है, भाजपा उनके साथ खड़ी है, वे हमारे पुराने साथी हैं। संघ के संचालक व स्वयंसेवक रहे है, हम चाहते हैं कि चिंतामणि महराज हमारे साथ रहें।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: अब टीएस सिंहदेव को नोटिस जारी, भाजपा नेता ने की थी शिकायत


जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं चिंतामणि
भाजपा के सूत्रों की मानें तो चिंतामणि महाराज इसी महीने की 31 तारीख को पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान संगठन के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। दरअसल सामरी से टिकट कटने के बाद कांग्रेस से नाराज चल रहे चिंतामणि महाराज को भाजपा ने सरगुजा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाने का ऑफर दिया था।

जबकि चिंतामणि महाराज ने अंबिकापुर सीट से टिकट देने की मांग रखी थी। हालांकि चिंतामणि की इस शर्त को भाजपा ने स्वीकार नहीं किया और वहां से राजेश अग्रवाल को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें: Video: गोदाम से भारी मात्रा में जब्त की गईं साडिय़ां, स्पोट्र्स शूज और बैट, छाते पर लिखा है अमरजीत भगत का नाम


अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने दी अनुमति
भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलरामपुर ओमप्रकाश सोनी द्वारा 29 अक्टूबर की सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्थान हाईस्कूल मैदान श्रीकोट में हेलीकाप्टर द्वारा चिंतामणी महाराज के अपने उपचार उपरांत रायपुर से पत्नी रविकला देवी, पुत्री शारदा सिंह, पुत्र आशुतोष सिंह एवं पीएसओ के साथ अपने निवास स्थल श्रीकोट जाने के लिए हेलीकाप्टर उतारने एवं उड़ान भरने की अनुमति चाही गई थी।

इस पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने शर्तों के साथ स्थान परिवर्तन कर अनुमति दी थी। उन शर्तों का पालन करते हुए हेलीकाप्टर कालेज ग्राउंड कुसमी में रविवार को उतरा। यहां से वे श्रीकोट के लिए रवाना हुए।