2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Drunken teacher video viral: शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, वायरल हो रहा है ये वीडियो, डीईओ बोले- जांच करो

Drunken teacher video viral: शराब पीकर शिक्षक स्कूल आने के लेकर ग्रामीण कई बार जता चुके हैं आपत्ति, लेकिन आदत में कोई सुधार नहीं आया, युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल

2 min read
Google source verification
Drunken teacher video viral

Drunken teacher video viral

कुसमी। कुसमी विकासखंड के सुदूर ग्राम धनेशपुर संकुल केंद्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर के प्राथमिक शाला बईगापारा में पदस्थ एक शिक्षक के स्कूल में शराब पीकर आने का वीडियो वायरल (Drunken teacher video viral) हो रहा है। वीडियो में शिक्षक की जबान लडख़ड़ाती दिख रही है, वहीं वह अजीब हरकतें करता भी नजर आ रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर डीईओ के निर्देश पर मंगलवार को कुसमी बीईओ रामपथ यादव व एबीईओ नंदकुमार गुप्ता ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत सुदूर ग्राम पंचायत सोनपुर के प्राथमिक शाला बईगापारा में 2 शिक्षक सुशील एक्का व गणेश राम पदस्थ हैं। विद्यायल में 10 बच्चे अध्ययनरत हैं।

क्षेत्र के ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक गणेश राम (Drunken teacher video viral) अक्सर अक्सर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचते हैं। इससे विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य प्रभावित हो रहा है। शिक्षक गणेश राम को ग्रामीण कई बार शराब पीकर स्कूल आने से मना कर चुके थे।

लेकिन उसकी आदतों में सुधार होता नहीं देख 16 जनवरी को किसी ने अपने मोबाइल में शिक्षक गणेश राम की स्कूल में शराब के नशे में उल्टी-सीधी हरकतें करते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ें: Kidnapping case: शादी करने 1.44 लाख में खरीदी 3 लड़कियां, रेलवे स्टेशन से तीनों भाग निकलीं तो 2 युवकों का कर लिया अपहरण, एमपी से 6 गिरफ्तार

Drunken teacher video viral: डीईओ ने दिए जांच के निर्देश

इसकी जानकारी डीईओ डॉ. डीएन मिश्र को हुई तो उन्होंने कुसमी बीईओ रामपथ यादव को मामले की जांच करने का निर्देश दिया। इस पर कुसमी बीईओ रामपथ यादव व एबीईओ नंद कुमार गुप्ता मंगलवार को मामले (Drunken teacher video viral) की जांच करने प्राथमिक शाला बईगापारा पहुंचे। बीईओ द्वारा जल्द ही मामले की जांच पूरी कर प्रतिवेदन डीईओ कार्यालय भेजने की बात कहे हैं।

यह भी पढ़ें: Chitalata school: जर्जर चितालाता स्कूल की बदल गई सूरत, बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर कलेक्टर ने खाया खाना

मनमाने तरीके से ड्यूटी करते हैं शिक्षक

ग्रामीणों ने बताया कि यह विद्यालय (Drunken teacher video viral) ब्लॉक मुख्यालय से काफी दूरी पर है। इससे साथ ही सडक़ें भी जर्जर हैं। जगह-जगह पुल-पुलिया भी क्षतिग्रस्त होने के कारण अधिकारियों का यहां आना काफी कम होता है। इसका फायदा उठाकर इस विद्यायल के साथ क्षेत्र के कई अन्य स्कूल के शिक्षक मनमाने तरीके से ड्यूटी करते हैं।