scriptIndian Baseball: CG girl Anjali got a place in Indian baseball team | छत्तीसगढ़ के छोटे गांव से निकलकर अंजलि ने इंडियन बेसबॉल टीम में बनाई जगह | Patrika News

छत्तीसगढ़ के छोटे गांव से निकलकर अंजलि ने इंडियन बेसबॉल टीम में बनाई जगह

locationबलरामपुरPublished: Jun 07, 2023 07:22:38 pm

Indian Baseball team: हाल ही में हांगकांग में आयोजित वूमेंस एशिया बेसबॉल चैम्पियनशिप में इंडियन टीम की थीं हिस्सा, दिसंबर माह में कनाडा में आयोजित प्रतियोगिता में करेंगीं शिरकत

Indian Baseball player
बेसबॉल खिलाड़ी अंजलि भारतीय टीम व कलेक्टर के साथ
बलरामपुर. Indian Baseball team: शहरों के साथ ही अब गांवों से भी खेल प्रतिभाएं निकलकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना रहीं हैं। गांवों, कस्बों और दूरस्थ अंचलों में प्रतिभाओं की कमी नहीं होती है, बस जरूरत होती है उन्हें एक अवसर देने की। अवसर, प्रतिभाओं को निखरने और आगे बढऩे का मौका देती है। ऐसी ही एक प्रतिभावान खिलाड़ी बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम सिविलदाग निवासी अंजलि खलखो है, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत व लगन से आज इंडियन बेसबॉल टीम में जगह बनाई है। अंजलि की प्रतिभा को पहचानते हुए समय-समय पर छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा सहयोग और अवसर प्रदान किया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.