
lawyers
बलरामपुर। उतरौला के सपा विधायक के भाई और जिले के
अधिवक्ताओें के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक सप्ताह सेे
आन्दोेलनरत अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन को 48 घण्टों का अल्टीमेटम दिया है
कि विधायक के भाई आदिल हाशमी औैर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर
जिलाधिकारी का घेेराव किया जायेगा। वहीं दि कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के कई
बार के पूर्व अध्यक्ष रह चुके राजेेन्द्र बहादुुर श्रीवास्तव को पांच वर्ष
के लिए संघ विरोधी कार्य करने के आरोप में संघ से निष्कासित कर दिया गया
हैे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
