5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Elections 2024 : जानिए… कर्नाटक में किन-किन सीटों पर कब होगा चुनाव

कर्नाटक में दो चरणों में 14-14 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे

2 min read
Google source verification
lok_sanha.jpg

चुनाव आयोग ने शनिवार को देश में आम चुनाव की घोषणा कर दी। कर्नाटक में दो चरणों में 14-14 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे। राजधानी बेंगलूरु सहित 14 सीटों पर 26 अप्रेल को मतदान कराया जाएगा जबकि बाकी 14 सीटों पर 7 मई को मतदान कराया जाएगा। राज्य में पिछली बार भाजपाने 28 में से 25 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस और जद-एस को 1-1 सीटें मिली थी। मण्ड्या में भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार व अभिनेत्री सुमलता अम्बरीश ने जीत दर्ज की थी। पिछले पांच साल में राज्य का राजनीतिक परिदृश्य बदल चुका है। पिछली बार राज्य में एच.डी. कुमारस्वामी के नेतृत्व मेत्जद-एस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार थी और दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ी थीं मगर दोनों पार्टियों के दिग्गजों- मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भाजपा और जद-एस गठबंधन में साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस सत्ता में हैं।

दूसरा चरण
चुनाव की अधिसूचना: 28 मार्च 2024
नामांकन की आखिरी तारीख: 4 अप्रेल 2024
नामांकन पत्रों की जांच : 5 अप्रेल 2024
नाम वापसी की अंतिम तारीख: 8 अप्रेल 2024
मतदान की तारीख: 26 अप्रेल 2024
मतगणना: 2 जून 2024

लोकसभा क्षेत्र संख्या और लोकसभा क्षेत्र का नाम
15 उडुपी चिकमगलूर
16 हासन
17 दक्षिण कन्नड़
18 चित्रदुर्ग (अनुसूचित जाति)
19 तुमकुर
20 मंड्या
21 मैसूर
22 चामराजनगर (अनुसूचित जाति)
23 बेंगलूरु ग्रामीण
24 बेंगलूरु उत्तर
25 बेंगलूरु सेंट्रल
26 बेंगलूरु दक्षिण
27 चिकबल्लापुर
28 कोलार (अनुसूचित जाति)

तीसरा चरण

चुनाव की अधिसूचना: 12 मार्च 2024
नामांकन की आखिरी तारीख: 19 अप्रेल 2024
नामांकन पत्रों की जांच : 20 अप्रेल 2024
नाम वापसी की अंतिम तारीख: 22 अप्रेल 2024
मतदान की तारीख: 7 मई 2024
मतगणना: 2 जून 2024
लोकसभा क्षेत्र संख्या और लोकसभा क्षेत्र का नाम
1 चिक्कोडी
2 बेलगाम
3 बागलाकोट
4 बीजापुर (अनुसूचित जाति)
5 गुलबर्गा (अनुसूचित जाति)
6 रायचूर (अनुसूचित जनजाति)
7 बीदर
8 कोप्पल
9 बल्लारी
10 हावेरी
11 धारवाड़
12 उत्तर कन्नड़
13 दावणगेरे
14 शिमोगा