
करीब एक पखवाड़ा पूर्व सदर थाना इलाके में प्रेमी युगल ( lover couple ) पर तलवार से हमला और प्रेमिका से बलात्कार ( rape in banswara ) के आरोप में कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं वारदात के अन्य आरोपी अभी तक फरार है।
सुनील तथा उसका एक और साथी विकास अभी तक फरार
पुलिस अधीक्षक केशर सिंह शेखावत ने बताया कि ( Banswara police ) आरोपी निचला घंटाला निवासी जीतू उर्फ जीतेन्द्र पुत्र सूखा चरपोटा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं वारदात के फरार ईनामी शातिर बदमाश निचला घंटाला निवासी सुनील पुत्र छगन चरपोटा तथा उसका एक और साथी विकास अभी तक फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के प्रयास जारी है। एसपी ने बताया कि वारदात में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बांसवाड़ा डिप्टी प्रभातीराम के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया हुआ है। जो आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह खबरें भी पढ़ें...
Updated on:
31 Jul 2019 02:03 am
Published on:
31 Jul 2019 12:15 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
