scriptसरकार पर बांसवाड़ा की गरीब बेटियों का डेढ़ करोड़ कर्ज, दो साल से नहीं निभाया यह फर्ज | Banswara did not get support money on daughters marriage | Patrika News

सरकार पर बांसवाड़ा की गरीब बेटियों का डेढ़ करोड़ कर्ज, दो साल से नहीं निभाया यह फर्ज

locationबांसवाड़ाPublished: Jun 20, 2019 04:16:26 pm

Submitted by:

deendayal sharma

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का मामला, सहयोग योजना के तहत विभाग नहीं दे पाया राशि, अकेले बांसवाड़ा जिले में डेढ़ करोड़ से ज्यादा का भुगतान बकाया

banswara

सरकार पर बांसवाड़ा की गरीब बेटियों का डेढ़ करोड़ कर्ज, दो साल से नहीं निभाया यह फर्ज

बांसवाड़ा. प्रदेश में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह पर देय सहयोग और प्रोत्साहन राशि पर सरकार (Rajasthan Government) कुण्डली मारकर बैठ गई है और पिछले दो साल से एक भी परिवार को यह राशि मिल नहीं पाई है। अकेले बांसवाड़ा (Banswara News) जिले में ही लंबित आवेदनों पर भुगतान के लिए करीब 1 करोड़ 61 लाख 70 हजार रुपए की राशि की जरूरत है। पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा करोड़ों में है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से नवविवाहित कन्याओं को सहयोग व उपहार योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से लंबे समय से बजट का आंवटन नहीं हुआ है और इससे आवेदनों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है।
#Banswara_News : 5 साल में रुपया डबल जैसी योजना का झांसा देकर ग्रामीणों से पांच करोड़ की ठगी, ब्रांच बंद कर आरोपी फरार

इतना मिलता है अनुदान
पात्रता – अनुदान- प्रोत्साहन राशि
1. पात्र वर्ग की 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की कन्याओं के विवाह पर सहायता राशि – 10 हजार – शून्य
2. 10वी (माशिबो) उत्तीर्ण कन्याओं – 10 हजार – 5 हजार
3. स्नातक उत्तीर्ण कन्याओं के विवाह पर – 10 हजार – 10 हजार
यहां इतना कर्ज
ब्लॉक राशि (रुपयों में)
आनंदपुरी 3350000
अरथूना 3490000
बागीदौरा 1910000
बांसवाड़ा 850000
छोटी सरवन 800000
गांगड़तलाई 980000
गढ़ी 1640000
घाटोल 1290000
कुशलगढ़ 430000
सज्जनगढ 640000
तलवाड़ा 790000
कुल 16170000
(विभागी से प्राप्त 13 जून 2019 तक के आंकड़े)

इनका कहना है
कोष कार्यालय में बिल पास न होना और बजट को लेकर भुगतान होने में समस्या आ रही है। कार्रवाई होते है भुगतान होगा।
दिलीप रोकडिय़ा, सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बांसवाड़ा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो