scriptबांसवाड़ा में मानसून के दौरान बिजली की दिक्कतें आए, तो इन्हें करें कॉल… 24 घंटे शुरू रहेंगे कंट्रोल रूम | Call for a complaint regarding power supply in banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा में मानसून के दौरान बिजली की दिक्कतें आए, तो इन्हें करें कॉल… 24 घंटे शुरू रहेंगे कंट्रोल रूम

अधीक्षण अभियंता कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है

बांसवाड़ाJun 18, 2019 / 04:12 pm

Varun Bhatt

banswara

बांसवाड़ा में मानसून के दौरान बिजली की दिक्कतें आए, तो इन्हें करें कॉल… 24 घंटे शुरू रहेंगे कंट्रोल रूम

बांसवाड़ा. मानसून के दौरान बिजली आपूर्ति संबंधी शिकायतों का निस्तारण करने के लिए अधीक्षण अभियंता कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। अधीक्षण अभियंता आरआर खटीक ने बताया कि नियंत्रण कक्ष नंबर 02962-251232 है। टोल फ्री नंबर 18001806565 व अभियंताओं को भी शिकायत कर सकते हैं। कुशलबाग जीएसएस 02962-242804 , रोहिणी नगर जीएसएस 02962-250204, ठीकरिया जीएसएस 9460130887, इंदिरा कॉलोनी जीएसएस 9460130859, शास्त्रीनगर जीएसएस 9460130862, एफआरटी आशीष 9664395014, एफआरटी मुकेश 9811879671 एईएन बांसवाड़ा ग्रामीण 9413391871, घाटोल 9413391872, छोटी सरवन 9413301886, एक्सईएन कुशलगढ़ के 9413301667, एईएन कुशलगढ़ के 9413391873, एफआरटी कुशलगढ़ 6350534604, एईएन सज्जनगढ़ 94133011402, आनंदपुरी 9413391548, परतापुर 9413391875, गढ़ी 9413391876, बागीदौरा 9413391874 तथा एक्सईएन बागीदौरा के नं. 9414065680 हैं।

Home / Banswara / बांसवाड़ा में मानसून के दौरान बिजली की दिक्कतें आए, तो इन्हें करें कॉल… 24 घंटे शुरू रहेंगे कंट्रोल रूम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो