
Good News : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से पार्सल सेवा शुरू की गई है। इसके तहत बांसवाड़ा आगार में भी पार्सल सेवा के लिए केंद्र खोला गया है। अब बांसवाड़ा से प्रदेश के किसी भी हिस्से में निर्धारित दर पर पार्सल भेजा जा सकेगा। वर्ष 2023 दिसंबर में अनुबंध होने के बाद महज जयपुर में ही पार्सल सेवा उपलब्ध थी। लेकिन, अब प्रदेश के 12 आगार के अतिरिक्त दिल्ली, मथुरा, इंदौर, अहमदाबाद और लखनऊ सहित कई बड़े शहरों के लिए सुविधा उपलब्ध है। अनुबंध के तहत अब प्रदेश की 3300 बसों में पार्सल भेजने की सुविधा मिल सकेगी। इसमें सुपर लग्जरी और वातानुकूलित बसों को शामिल नहीं किया गया है।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने इस सेवा के तहत पार्सल के आकार पर सख्ती बरती है। इसके तहत 30 गुणा 20 गुणा 20 घन इंच कंसाइनमेंट बॉक्स में ही भेजा जा सकेगा। साथ ही पार्सल में छोटे पार्सल कार्गो लिफाफे आदि और अन्य घरेलू वस्तुएं शामिल की गई हैं।
पार्सल को लाने ले जाने के लिए मानक निर्धारित किए गए हैं। इसके तहत पार्सल भेजा जा सकेगा। बस में पार्सल सेवा के लिए स्थान दिया गया है। इसके तहत बस में छत कैरियर होने पर 50 फीसदी स्थान, एक डिक्की होने पर आधी डिक्की और दो डिक्की होने पर एक डिक्की में सामान भेजा जा सकेगा। ड्राइवर केबिन में लगे प्लास्टिक बॉक्स में पार्सल भिजवाने की छूट दी गई है।
संस्थान से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि अभी तक बसों में पार्सल भेजने के लिए ठोस व्यवस्था का अभाव था। इससे आमजन को दिक्कत उठानी पड़ती थी, लेकिन सेवा शुरू होने के बाद इस प्रकार की सभी दिक्कत समाप्त हो जाएंगी और सामान भी सुरक्षित तरीके से भेजा जा सकेगा।
Published on:
23 Jan 2025 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
