Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएड करते समय दोस्ती हुई: शादी का झांसा देकर यौन शोषण से हुई गर्भवती, प्रसव के बाद शादी से इनकार, अब बोला DNA टेस्ट कराएं

Banswara Crime : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक युवती से प्रेम का नाटक करने के बाद आरोपी ने उसका यौन शोषण किया। प्रसव के बाद आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। कहा- डीएनए टेस्ट कराओ।

2 min read
Google source verification
Rape Case

प्रतीकात्मक तस्वीर

Banswara Crime : बांसवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से आकर शहर में रह रही युवती के साथ प्रेम प्रसंग के बाद शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला सामने आया है। गर्भवती होने पर आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। फिर भांजगड़े में भी कथित धोखेबाजी पर पीड़िता ने आरोपी और एक सरपंच सहित चार जनों के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार इस संबंध में पीड़िता ने आरोपी देवीलाल, उसके साथी माना निनामा और कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के सरपंच रमेश के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को परिवाद देकर कार्रवाई का आग्रह किया। इस पर जांच का आदेश पाकर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया। अनुसंधान एसआई गंगाराम को सौंपा गया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी अब डीएनए टेस्ट कराने पर बच्चा उसका होने पर ही वह जिम्मा लेने की बात कह रहा है।

पीड़िता के अनुसार पांच वर्ष पूर्व उच्च शिक्षा के लिए वह बांसवाड़ा रहने आई। बीएड करते सहपाठी देवीलाल से मित्रता हुई। आरोपी ने प्रपोज कर मदद देकर पढ़ाई पूरी कराने के बाद शादी का भरोसा दिलाया। आरोप है कि इनकार पर देवीलाल ने विवाह की बात कर जबरन उससे संबंध बनाए।

पढ़ाई पूरी होने पर दोनों ने अपने घरों के लिए वापसी की, तो फोन पर संपर्क में रहे। जब परिवादिया ने अपने रिश्ते के बारे में परिजनों से बात कर आरोपी के माता-पिता के समक्ष शादी का प्रस्ताव भेजा, तो आरोपी ने आगे की पढ़ाई होने तक टाला। माह बीतने पर अचानक तबीयत बिगड़ी तो वह डॉक्टर को दिखाने गई।

जांच से पता चला कि वह 3 माह की गर्भवती है। तब परिजनों के जरिए फिर शादी की पेशकश की, तो आरोपी ने अपना फोन ही बंद कर दिया। करीब 7 माह बाद आरोपी वापस संपर्क में आया और शादी से इनकार कर गर्भ गिराने को कह दिया।

पीड़िता ने दावा किया कि रिश्तेदारों से संपर्क कर जब भांजगड़ा किया तो आरोपी के परिजनों और भांजगड़िया सरपंच व अन्य ने हर सूरत में विवाह कराने का भरोसा दिलाया। फिर गत 4 मार्च को सरकारी अस्पताल में प्रसव हुआ, तो भी आरोपी ने इसे छिपाया और आखिर में कह दिया कि डीएनए टेस्ट कराने पर बच्चा उसका होने पर ही वह जिम्मा लेगा, वरना शादी नहीं करेगा। इससे मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना पर उसे पुलिस से गुहार करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें :महाराजा कॉलेज जयपुर के गोखले बॉयज हॉस्टल से आई बड़ी खबर, बिना अनुमति सारी रात रुकी छात्रा, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें :30 मार्च को मनेगा राजस्थान दिवस, भजनलाल सरकार करेगी ढेर सारी घोषणाएं

यह भी पढ़ें :RTE Admission : राजस्थान में प्रवेश के लिए 25 मार्च से होंगे आवेदन, जानें कब निकलेगी ऑनलाइन लॉटरी