
Rajasthan News : बांसवाड़ा में सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर पहले जिलास्तरीय कार्यक्रम में नई मंजूरी की 15 स्कूटी की चाबियां सौंपना डेढ़ हजार पूर्व स्वीकृति के बाद इंतजार कर रही छात्राओं के लिए आक्रोश का कारण बन गया। इससे खफा सैकड़ों छात्राओं ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर रोष जताया। बाद में इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन देकर कुछ छात्राओं ने हालात भी बयां किए।
इससे पहले गुरुवार को हरिदेव रंगमंच पर कार्यक्रम में स्कूटियों की चाबियां देने की जानकारी पर शुक्रवार को हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय में एकत्र छात्राओं ने चर्चा की तो मालूम हुआ कि यह तो सत्र 2023-24 में स्वीकृत छात्राओं के लिए थी। इस पर 2021-22 और 2022-23 में कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना एवं देवनारायण स्कूटी वितरण योजना के तहत पात्र घोषित छात्राओं में रोष फैल गया। इसे लेकर कॉलेज प्रशासन से बात की तो बताया गया कि उनसे संबंधित दस्तावेज और औपचारिकताएं पहले ही हो चुकी हैं और डेढ़ हजार से ज्यादा स्कूटियां आ चुकी हैं। जयपुर से क्यूआर कोड नहीं आने से वितरण अटका है और स्कूटियां डीलर ने रखवाई हुई हैं।
इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर छात्राओं का हुजूम कलक्ट्रेट पहुंचा और सरकारी तंत्र की लचर स्थिति पर रोष जताया। इस दौरान छात्रा ज्योति निनामा, कृष्णा निनामा,, निरमा कटारा, लता, सीमा, संगीता, साक्ष्ी जैन, सुनीता यादव आदि ने बताया कि उनके लिए स्कूटी की स्वीकृति पहले हुई है तो उन्हें पहले चाबियां दी जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं करके उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। गौरतलब है कि उक्त दो वर्षों में इन योजनाओं में बांसवाड़ा की 2600 छात्राओं को स्कूटियां मंजूर हुईं। इनमें 900 ही बंटी है और अन्य को लेकर अब तक इंतजार हो रहा है।
इधर स्कूल शिक्षा विभाग से गुरुवार के कार्यक्रम में औपचारिकता भी ठीक से नहीं होने और टेबलेट के लिए बुलावे के बाद कई छात्राओं को बैरंग लौटाए जाने पर असंतोष देखा गया। दरअसल, वितरण के लिए पहले लॉट में 482 टेबलेट आ चुके हैं। सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष में कार्यक्रम में वाहवाही लूटने के लिए विभाग ने आनन-फानन में बच्चों को टेबलेट देने बुलाया गया। हालांकि इनमें कुछ को कौशल विकास किट दिए गए तो पांच छात्राओं को टेबलेट भी दिए गए, लेकिन अन्य को बाद में देने का कहकर टाल दिया गया। इसके चलते घंटों तक कार्यक्रम में समय देने के बाद भी छात्राओं को निराशा हाथ लगी।इधर, चर्चा पर जिला शिक्षा अधिकारी मुयालय शफब अंजुम ने बताया कि सांकेतिक रूप से मंत्री बाबूलाल खराड़ी के हाथों पांच टेबलेट दिलवाए गए। 482 के लॉट को सभी सीबीईओ में लाभार्थियों के अनुसार बांट दिया है। अब पीओ स्तर से उनका वितरण किया जाएगा।
Updated on:
14 Dec 2024 04:32 pm
Published on:
14 Dec 2024 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
