18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: सगाई के बाद ससुराल गया युवक नदी में बहा, साथी ने बाइक से उछलकर बचा ली जान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Youth Swept in River: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में बाइक से ससुराल गया एक युवक नदी में बह गया। वहीं बाइक पर पीछे बैठे उसके साथी ने समय रहते छलांग लगा दी और बच गया। बीते 22 घंटे से युवक की तलाश जारी है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

2 min read
Google source verification
Youth Swept in River

बारिश के बाद पानी का तेज बहाव (फोटो-पत्रिका)

Youth Swept in River:बांसवाड़ा। जिले में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं। इस बीच बीती रात को एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया। 22 घंटे के बाद भी युवक का सुराग नहीं लगा है। नदी के पुलपर पानी का तेज बहाव था और रात में युवक पुल को पार करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान उसके बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी की तेज धार में बह गया।

दरअसल, पूरी घटना घोड़ी तेजपुर-कुंडल मार्ग की है, जहां से गुजर रहे युवक की बाइक रपट से फिसल गई और वह पानी में चला गया। बताया जा रहा है कि खजूरी पंचायत के डूंगरा निवासी युवक पप्पू मकवाना की हाल ही में सगाई हुई थी। अपने दोस्त के साथ वह ससुराल गया था। साले को सिलियाकोट छोड़कर अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था।

रात में हुआ हादसा

रात में करीब 12 बजे वह दानपुर क्षेत्र में घोड़ी तेजपुर-कुंडल मार्ग पर नदी के पुल को पार कर रहा था। इस दौरान नदी के पुल पर पानी का बहाव काफी तेज था, लेकिन उसने बाइक चला दी। इस बीच रपट पर उसको अंदाजा नहीं लगा और बाइक का संतुलन बिगड़ गया।

जीतेंद्र ने कूदकर बचाई जान

बाइक का संतुलन खराब होते ही पीछा बैठा उसका दोस्त जीतेंद्र बाइक से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, जबकि पप्पू नदी की तेज धार में बह गया। घटना रात में होने के कारण रेस्क्यू कार्य देर से शुरू हो पाया। शुक्रवार सुबह से रेस्क्यू टीम और गोताखोर तलाश में जुटे रहे, लेकिन शाम 4 बजे तक युवक का सुराग नहीं मिला। तेज बहाव और गहराई के कारण खोज में मुश्किलें आ रही हैं। पुलिस, प्रशासन व ग्रामीण मौके पर डटे हुए हैं।

बाइक को निकाला गया बाहर

सुबह गोताखोरों की मदद से बाइक को नदी से निकाल लिया गया, लेकिन पप्पू का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि सगाई के बाद पहली बार वह ससुराल गया था।

यह भी पढ़ें : Jaipur-Ahmedabad Flight: टेक-ऑफ से चंद सेकंड पहले विमान में बड़ी खराबी, प्लेन में सवार थे 60 यात्री


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग