scriptकौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर एपिसोड में नजर आएंगी बाड़मेर की रूमा देवी | Barmer's Ruma devi will be seen in KBC's Karmaveer episode | Patrika News
बाड़मेर

कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर एपिसोड में नजर आएंगी बाड़मेर की रूमा देवी

-20 सितम्बर को प्रसारित होगा कार्यक्रम

बाड़मेरSep 07, 2019 / 01:52 pm

Moola Ram

Barmer's Ruma devi will be seen in KBC's Karmaveer episode

Barmer’s Ruma devi will be seen in KBC’s Karmaveer episode

बाड़मेर. सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर एपिसोड में बाड़मेर की रूमादेवी नजर आएगी।

Read more : देश ने किया राजस्थान की आठवीं पास रूमादेवी के जज्बे को सलाम, राष्ट्रपति से मिलेगा ‘नारी शक्ति पुरस्कार‘
कार्यक्रम का प्रसारण 20 सितम्बर को होगा।

Read more : बाड़मेर की रूमा देवी का कलेक्शन ब्लैक एंड व्हाइट छाया, जीता डिजाइनर ऑफ दी ईयर अवाॅर्ड

कौन बनेगा करोड़पति के स्पेशल शो कर्मवीर नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित रूमा देवी पर शूट किया गया।
Read more : Video : नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजी गई बाड़मेर की रुमा देवी, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

कार्यक्रम के कुछ हिस्सों की शूटिंग बाड़मेर के ग्रामीण अंचलों में पिछले दिनों हुई थी।
Read more : बाड़मेर की रूमा का जयपुर में सम्मान

यह भी पढ़े…

कैडेवर ही प्रथम शिक्षक -डॉ. सोनी

-व्हाइट कोट सेरेमनी: मेडिकल स्टूडेंट्स को पहनाया सफेद एप्रिन

बाड़मेर. राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर में एमबीबीएस के प्रथम बैच विद्यार्थियों के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी तथा केडेवरिक ओथ का आयोजन हुआ।
एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ.अनूप सिंह गुर्जर ने बताया कि शरीर रचना विभाग के डी-हाल में प्रधानाचार्य व नियंत्रक डॉ.एन डी सोनी के दिशा-निर्देशन में सभी विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की फैकल्टी व डॉक्टर्स ने सफेद एप्रिन पहनाया, जो भविष्य के चिकित्सकों को पेशे की गरिमा का ध्यान दिलाएगा।
इस दौरान सहायक आचार्य डॉ. रामकुमार सिंघल ने सभी को कैडेवर (मृत मानव शरीर) के समक्ष इसके प्रति उचित संम्मान की शपथ दिलाई।। प्राचार्य डॉ.सोनी ने कहा कि कैडेवर हम व आप सब के प्रथम शिक्षक है जो स्वयं पर ही हमें सिखाते हैं।
देहदान करने वाले महान

कॉलेज अधीक्षक डॉ. बी. एल.मंसुरिया ने कहा कि वो लोग व उनके परिजन महान हैं, जिन्होंने अपना शरीर आने वाली पीढिय़ों की बेहतरी के लिए दान दे दिया। सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. रामरतन यादव ने कहा कि शरीर रचना ही एमबीबीएस पढ़ाई की प्रथम सीढ़ी है।
जिससे होकर एक अच्छा चिकित्सक बना जा सकता हैं। इस अवसर पर मेडिसन विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश परमार, टी बी विभागाध्यक्ष डॉ. गोरधन चौधरी, डॉ.दीपक तंवर, डॉ. नेहा गर्ग, डॉ. प्रकाश हुंडेकर, डॉ. अंशुल शर्मा, डॉ.गरिमा, डॉ. माधुरी अग्रवाल, डॉ. प्रदीप, डॉ. दिनेश, डॉ. घनश्याम, सोहेल सोलंकी, मुकेश फुलवरिया, डॉ.कीर्ति, डॉ. हिम्मत देथा आदि ने भी व्हाइट कोट सेरेमनी में विद्यार्थियों को एप्रिन पहनाया।

Home / Barmer / कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर एपिसोड में नजर आएंगी बाड़मेर की रूमा देवी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो