28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में विधायक के बंगले में बड़ी चोरी, लाखों ले उड़े चोर

MP NEWS: कांग्रेस विधायक व पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के घर पर चोरों ने बोला धावा...।

2 min read
Google source verification
BANGLA MLA.

MP NEWS: मध्यप्रदेश के बड़वानी में बेखौफ चोर अब माननीयों के बंगलों को भी निशाना बनाने लगे हैं। ताजा मामला राजपुर का है जहां कांग्रेस विधायक और पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के घर पर चोरों ने धावा बोला और लाखों रूपए की बड़ी चोरी कर फरार हो गए। चोर घर से करीब साढ़े चार लाख रूपए कैश और सोने के जेवरात चुरा ले गए हैं। पूर्व गृहमंत्री और विधायक के घर हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस अब जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

विधायक बाला बच्चन के घर में चोरी

राजपुर से कांग्रेस विधायक और पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने कांसेल ग्राम स्थित अपने घर में हुई चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। विधायक बाला बच्चन ने बताया कि वो बीवी-बच्चों के साथ एक हफ्ते से इंदौर स्थित निजी निवास में रह रहे थे। उन्होंने मंगलवार के दिन कांसेल गांव स्थित अपने बंगले की सफाई के लिए मजदूर भेजे थे लेकिन जब मजदूर घर पहुंचे तो पाया कि घर के ताले टूटे हुए थे और अलमारी भी टूटी हुई थी। चोर घर की तार फेंसिंग काटकर और दीवार तोड़कर घर में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।


यह भी पढ़ें- शिवलिंग का अपमान करने वाले इमरान की जमकर पिटाई, देखें वीडियो


साढ़े चार लाख कैश, जेवरात चोरी

विधायक बाला बच्चन के मुताबिक चोर अलमारी तोड़कर उसमें रखे साढ़े चार लाख रूपए कैश और सोने के जेवरात चोरी कर ले गए हैं। जो जेवरात चोरी हुए हैं उनमें एक सोने की चेन, एक नेकलेस, तीन अंगूठियां और दो जोड़ी कान की बालियां हैं। बड़वानी एसपी जगदीश डाबर ने बताया कि बाला बच्चन की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी गई है। तीन पुलिस टीम बनाकर चोरों की तलाश की जा रही है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


यह भी पढ़ें- एमपी में गायब हुए साढ़े 5 लाख पेंशनर्स ! मोहन यादव सरकार करा रही जांच