
फ्री फास्टैग लेकर पाए दोगुना फायदा, एनएचएआई टोल और बैंक में मिलेगा
मनोहरपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर स्थित मनोहरपुर टोल प्लाजा सहित सभी टोल प्लाजाओं पर आगामी एक दिसम्बर से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फास्टैग अनिवार्य किया है । वाहन चालक 1 दिसम्बर से पहले फास्टैग fastag लेकर फास्टैग चार्ज और बाद में जाम से निजात पाकर दोगुना फायदा ले सकते हैं। अभी वाहन चालक रुचि नहीं दिखा रहे। इससे माह के अंतिम दिनों में भीड़भाड़ और 1 दिसम्बर बाद टोल पर लम्बी लाइनों में इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं बिना फास्टैग कार्ड के लाइन से गुजरे तो दोगुना टोल भी देना पडेगा।
टोल दर में अभी एक साइड की टोल अधिक है, जबकि आने-जाने का एक साथ टोल चुकाने पर कम चार्ज किया जाता है। फास्टैग से भी 24 घंटे के दौरान आने-जाने पर तय दर के अनुरूप ही चार्ज लगेगा। वापसी में सिस्टम आॅटोमैटिक कम चार्ज करेगा। मनोहरपुर टोल प्लाजा प्रबंधन ने भी वाहन चालकों के लिए जागरुकता अभियान चला रखा है। वाहन चालकों को फास्ट टैग के फायदों से अवगत कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मनोहरपुर टोल प्लाजा से वर्तमान में प्रतिदिन करीब 25 से 30 हजार वाहन प्रतिदिन गुजर रहे हैं। इन वाहनों में से करीब 9 हजार वाहन फास्टैग का उपयोग कर रहे हैं। वाहन चालकों को पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं। टोल प्लाजा प्रबंधन की ओर से अभी फास्टैग जारी करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है। टोल प्लाजा पर एसबीआई, आईसीआईसीआई एवं एयरटेल की ओर से 150 रुपए की राशि लेकर इतनी ही राशि का बैलेंस फास्टैग चिप में डाला जा रहा है। मनोहरपुर टोल प्लाजा पर प्रतिदिन करीब 65 से 100 की संख्या में वाहन चालक फास्टैग अपना रहे हैं। यह प्रक्रिया पिछले करीब 4-5 दिवस से लगातार जारी है। (निसं.)
—1 दिसंबर के बाद सभी गाडिय़ों के लिए फास्टैग जरूरी
—बिना फास्टैग के फास्टैग वाली लेन से गुजरने पर लगेगा दोगुना टोल
—1 दिसंबर तक एनएचएआई मुफ्त में बांट रहा फास्टैग
—हर टोल पर एक लेन बिना फास्टैग की होगी
—फास्टैग नहीं लेने पर 1 दिसम्बर बाद लाइन में करना पड़ सकता है इंतजार
—वाहन चालक एसबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनएचएआई टोल व आॅिफस से फास्टैग ले सकते हैं
कैसे करें रिचार्ज : fastag recharge
fastag खरीदने के बाद आपको इसे एक्टिवेट करना होगा। इसके लिए आपको My FASTag ऐप में अपनी और अपने वाहन की जानकारी भरनी होगी। इसके लिए आपको यूजर आईडी और वॉलेट आईडी से पहले FASTag portal पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपको 'payment and topup' का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद 'Recharge' पर क्लिक करें और जिस वॉलेट आईडी में आप पैसे जमा करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। यदि FASTag आपके बैंक खाते से पहले से जुड़ा हुआ है, तो प्रीपेड वॉलेट में अलग से पैसे जमा करने की आवश्यकता नहीं है। आपको केवल यह सुनिश्चित करने की जरुरत है कि टोल भुगतान के लिए आपके FASTag जुड़े बैंक खाते में पर्याप्त पैसे हो। हालांकि, अगर आपने FASTag को प्रीपेड वॉलेट (NHAI प्रीपेड वॉलेट) से लिंक किया है, तो इसे विभिन्न माध्यमों जैसे चेक के माध्यम से या UPI , डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड, NEFT,नेट बैंकिंग के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है।
क्या होता है फास्टैग
फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। इसको वाहन के आगे वाले शीशे पर लगाया जाता है और इसमें एक चिप लगी होती है। अगर आपकी गाड़ी पर फास्टैग लगा होता है तो आपको टोल प्लाजा पर टोल देने के लिए रुकने की जरुरत नहीं होगी। फास्टैग के कारण आपकी गाड़ी जब टोल प्लाजा से गुजरेगी तो टोल टैक्स आपके खाते से अपने आप ही कट जाएगा। साथ ही मार्च 2020 तक आपको फास्टैग का इस्तेमाल करने पर 2.5 फीसदी तक का कैशबैक भी मिलेगा।
फास्टैग कार्ड के लिए शुल्क नहीं लिया जा रहा है। यह सुविधा लागू होने के बाद सरकारी, सेना के वाहनों को किस प्रकार शुल्क मुक्त किया जाएगा। अभी तक स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। आदेशों के अनुसार त्वरित कार्रवाई होगी।
इमरान खां, मैनेजर टोल प्लाजा मनोहरपुर
Updated on:
24 Nov 2019 11:56 pm
Published on:
24 Nov 2019 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
