scriptहिंदू रणभेरी रैली से भगवाधारी हुआ चंदवाजी,चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात | Hindu ranbheri reli Chandwaji to Dhola | Patrika News

हिंदू रणभेरी रैली से भगवाधारी हुआ चंदवाजी,चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात

locationबस्सीPublished: Apr 01, 2018 07:32:24 pm

Submitted by:

vinod sharma

हिंदू रणभेरी रैली में उमड़ा जनसमूह, जगह जगह पुष्प वर्षा

Hindu ranbheri reli Chandwaji to Dhola
चंदवाजी (जयपुर)। हिंदू एकता व जागरूकता के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, भाजपा सहित अन्य हिंदू सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ऐतिहासिक विशाल हिंदू रणभैरी रैली निकाली गई। रैली में हजारों मोटरसाइकिल व वाहनों सहित युवाओं ने भाग लिया। रैली में जनसमूह से कस्बा सहित क्षेत्र भगवामय हो गया।
READ NEWS : राजस्थान पत्रिका सर्वे : जयपुर के शाहपुरा विधानसभा में 60 फीसदी लोग सरकार से नाखुश, सक्रिय और बेहतर सरकार चाहती है जनता

रैली को कस्बे के राजकीय स्कूल के खेल मैदान से भगवा झंडा देकर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सतीश पूनिया, आरएसएस के प्रभारी रोशन यादव, भाजपा एसटी महिला मोर्चा जमवारामगढ अध्यक्ष सुनिता मीणा ने रवाना किया। भारत माता व जय श्री राम के नारे लगाते हुए युवा बाइकों पर सवार होकर मैदान से जयपुर दिल्ली राजमार्ग,पीलवा, भुरानपुरा, राजपुरवास ताला, ताला से होते हुए धौला पहुंचे। धौला में रैली जनसभा में परिवर्तित हुई। जिसमें हिंदू एकता पर जोर दिया गया।
Hindu ranbheri reli Chandwaji to Dhola
इस दौरान कस्बे सहित क्षेत्र में जगह जगह रैली का पुष्पवर्षा कर ग्रामीणों ने स्वागत किया। रैली के दौरान कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ रामेश्वरसिंह, एएसपी मुख्यालय जयपुर ज्ञानचंद यादव, थाना प्रभारी अमीर हसन सहित चंदवाजी, मनोहरपुर, आंधी, जमवारामगढ थानों सहित लाइन का पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। ताला में चप्पे चप्पे पर पुलिस मौजूद रही।
READ NEWS : एक रास्ता ऐसा भी है जहां 16 किलोमीटर की दूरी में 19 जगह ऐसा किया हुआ है कि लोग हो जाते है परेशान, कई बार हो जाती है दुर्घटना

रैली शांतिपूर्वक निकाली गई। रैली के कारण करीब आधा घंटा जयपुर दिल्ली राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा। रैली में विहिप प्रभारी व गौरक्षक रामचंद्र पटेल, भाजपा मंडल प्रवक्ता हेमपाल भूमला, भाजयुमों आमेर अध्यक्ष अजय सिंह, करणी सेना प्रभारी श्रवण सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री राधेश्याम गुर्जर, राजेंद्रयादव, मदन मीणा, सुगन चंद गुर्जर सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
READ NEWS : पत्रिका सर्वे पर टॉक शो : लोगों के सरकार बदलने का इरादा, जनता मौजूदा कामकाज से खुश नहीं

हिंदू रणभैरी रैली में इतनी ज्यादा संख्या में युवाओं व ग्रामीणों की भागीदारी एतिहासिक रही। मोटरसिाइकिल सवारों व रैली में भाग लेने वालों ने अपने वाहनों पर भगवा झंडे लगा रखे थे। रैली के हिस्सेदारों ने भगवा रंग का गले में पट्टा व भगवा साफा बांध रखा था जिससे पूरा क्षेत्र भगवामयी नजर आया। डीजे सहित चारों ओर जय श्रीराम ने जयकारे सुनाई दिए। ग्रामीणों के अनुसार आज तक क्षेत्र में किसी कार्यक्रम में इतनी संख्या में युवाओं ने भाग नहीं लिया। यह क्षेत्र की पहली व ऐतिहासिक रैली रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो