
CG Nikay Chunav Results 2025: नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे तेजी से सामने आने लगे हैं। प्रदेश के नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। जहां लगभग सभी जगहों पर भाजपा अपनी जीत का रिकॉर्ड दर्ज कर रही है। इस जीत में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बस्तर संभाग के नगरीय निकाय में भाजपा जबरदस्त जीत हासिल की है।
राजधानी रायपुर समेत सभी 10 नगर निगमों में बीजेपी शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड जीत की ओर आगे बढ़ रही है। इस जीत में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि अभी तक 10 में से 4 निगमों में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है।
नगर पालिका कांकेर- जीत- बीजेपी- अध्यक्ष- अरुण कौशिक
नगर पंचायत भानुप्रतापपुर- जीत- बीजेपी- अध्यक्ष- निखिल सिंह राठौर
नगर पंचायत चारामा- जीत- कांग्रेस- अध्यक्ष- भुनेश्वर नागराज
नगर पंचायत पखाजूर- जीत- बीजेपी- अध्यक्ष- नारायण साहा
नगर पंचायत अंतागढ़- आगे- बीजेपी- अध्यक्ष-………._
नगर पंचायत नरहरपुर- निर्वाचन नहीं
नगर पालिका कोंडागांव- जीत- बीजेपी- अध्यक्ष- नरपति पटेल
नगर पंचायत केशकाल- जीत- निर्दलीय- अध्यक्ष- बिहारी शोरी
नगर पंचायत फरसगांव- जीत- बीजेपी- अध्यक्ष- प्रशांत पात्रे
यह भी पढ़ें:
नगर निगम जगदलपुर- जीत- बीजेपी- महापौर- संजय पांडे
नगर पंचायत बस्तर- जीत- कांग्रेस- अध्यक्ष- देवकी भतरे
नगर निगम नारायणपुर- जीत- बीजेपी- अध्यक्ष- इन्द्रप्रशाद बघेल
नगर पालिका दंतेवाड़ा- जीत- बीजेपी- अध्यक्ष- पायल गुप्ता
नगर पालिका बचेली- जीत- बीजेपी- अध्यक्ष- राजू जायसवाल
नगर पालिका किरंदुल- आगे- बीजेपी- अध्यक्ष-………
नगर पंचायत गीदम- जीत- बीजेपी- अध्यक्ष- रजनीश सुराना
नगर पंचायत बारसूर- जीत- बीजेपी- अध्यक्ष- सुभद्रा नेगी
नगर पालिका सुकमा- जीत- बीजेपी- अध्यक्ष- हूंगाराम मरकाम
नगर पंचायत दोरनापाल- जीत- बीजेपी- अध्यक्ष- राधा नायक
नगर पंचायत कोंटा- निर्वाचन नहीं
नगर निगम -बीजापुर- जीत- बीजेपी- अध्यक्ष- गीता सोम पुजारी
नगर पंचायत भैरमगढ़- निर्वाचन नहीं
नगर पंचायत भोपालपत्तनम- निर्वाचन नहीं
छत्तीसगढ़ में सभी नगरी निकाय क्षेत्रों में ओवरऑल 72 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस बार महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा कम वोट किया है। रायपुर नगर निगम में 44.4 प्रतिशत, दुर्ग नगर निगम में 63.78 प्रतिशत, राजनांदगांव नगर निगम में 75.82 फीसदी, बिलासपुर में 55 फीसदी, अंबिकापुर में 63.10 प्रतिशत, चिरमिरी में 66.82 प्रतिशत, जगदलपुर में 57.52 प्रतिशत, रायगढ़ में 70.91 फीसदी, कोरबा में 51.66 फीसदी और धमतरी जिले में 77.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।
CG Nikay Chunav Result 2025: बता दें कि 10 में से 4 नगर निगम में बीजेपी की जीत हो गई है। रुझानों को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है। इधर रायपुर नगर निगम में रिकॉर्ड जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे।
तो वहीं अन्य जगहों में जैसे सूरजपुर नगर पालिका में कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है। कांग्रेस प्रत्याशी कुसुमलता राजवाड़े ने 196 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। बीजापुर और खरसिया नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशियों की जीत हुई है। वहीं सिमगा में निर्दलीय प्रत्याशी हरदीप सिंह भाटिया ने परचम लहराया है।
Updated on:
15 Feb 2025 02:07 pm
Published on:
15 Feb 2025 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्तर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
