scriptमिट्टी में गौमूत्र मिलाकर लगाने से त्वचा रोगों में होगा फायदा | Gumututra mixed in soil should be used in skin diseases | Patrika News

मिट्टी में गौमूत्र मिलाकर लगाने से त्वचा रोगों में होगा फायदा

locationजयपुरPublished: Jan 18, 2019 05:21:01 pm

आयुर्वेद चिकित्सा में गौमूत्र स्नान से इसका उपचार संभव है।

gumututra-mixed-in-soil-should-be-used-in-skin-diseases

आयुर्वेद चिकित्सा में गौमूत्र स्नान से इसका उपचार संभव है।

सोरायसिस (त्वचा रोग) एक जटिल बीमारी है जो आसानी से ठीक नहीं होती है। आयुर्वेद चिकित्सा में गौमूत्र स्नान से इसका उपचार संभव है।

रोग का कारण : आजकल विपरीत आहार के प्रयोग से यह बीमारी ज्यादा हो रही है जैसे दूध व मूली का प्रयोग एकसाथ, दूध के साथ मांसाहार का सेवन, फास्ट फूड और जंक फूड आदि खाना।

लक्षण : रोगी की त्वचा मछली की त्वचा के समान फटने जैसी हो जाती है जिसमें मवाद या कभी-कभी खून निकलने लगता है।

इलाज : रोजाना स्वस्थ देसी गाय के गौमूत्र से स्नान करना चाहिए। साफ मिट्टी में गौमूत्र मिलाकर लेप भी कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद पानी में नीम की पत्तियां उबालकर उस पानी से नहाएं।

परहेज भी जरूरी –
गौमूत्र स्नान की विधि से उपचार के समय रोगी को परहेज करना भी जरूरी होता है। ऐसे में रोगी को खट्टी चीजें, अधिक मिर्च-मसाला, तला-भुना व सफेद चीजें जैसे दूध-दही आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। साथ में डॉक्टर की सलाह से खून साफ करने वाली औषधियां भी ले सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो