नई दिल्लीPublished: Oct 09, 2021 05:54:35 pm
Tanya Paliwal
Rogan Almond Oil Benefits: बादाम रोगन तेल में ढेर सारे प्रोटींस और मिनरल्स मौजूद होने के साथ यह विटामिन-ए, बी और ई से भरपूर होता है।
नई दिल्ली। Rogan Almond Oil Benefits: आम बोलचाल की भाषा में बादाम तेल को ही हम बादाम रोगन कहते हैं। दरअसल बादामों के इस्तेमाल से बनाया गया तेल ही बादाम रोगन होता है। लेकिन आपको बता दें कि ये बादाम के तेल से अधिक असरकारक होता है। बादाम में कम से कम 44 प्रतिशत तेल की मात्रा होती है, जिसे कई प्रकार की तकनीकों द्वारा बादाम में से निकाला जाता है। जिस प्रकार बादाम खाना हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है उसी प्रकार त्वचा और बालों से संबंधित ढेर सारी समस्याओं का इलाज बादाम रोगन में छिपा है। तो आइए जानते हैं इससे हमें क्या-क्या लाभ हो सकते हैं...