चुकंदर
चुकंदर का सेवन सेहत के लिए अच्छा होता है। वहीं ये नैचुरली लाल रंग का होता है जिसके उपयोग से ये आपके होठों को गुलाबी बनाने में सहायक होता है। चुकंदर में नेचुरल ब्लीचिंग जैसे अनेक गुण होते हैं। जो होठों के कालेपन को दूर करने में सहायक होते हैं। आप डाइट में तो रोजाना चुकंदर को शामिल करें ही साथ ही साथ इसका पेस्ट बना कर होठों में भी लगा सकते हैं। ये कालेपन को दूर करने में फायदेमंद साबित होगा।
चुकंदर का सेवन सेहत के लिए अच्छा होता है। वहीं ये नैचुरली लाल रंग का होता है जिसके उपयोग से ये आपके होठों को गुलाबी बनाने में सहायक होता है। चुकंदर में नेचुरल ब्लीचिंग जैसे अनेक गुण होते हैं। जो होठों के कालेपन को दूर करने में सहायक होते हैं। आप डाइट में तो रोजाना चुकंदर को शामिल करें ही साथ ही साथ इसका पेस्ट बना कर होठों में भी लगा सकते हैं। ये कालेपन को दूर करने में फायदेमंद साबित होगा।

खीरा जहां सेहत के लिए लाभदायक होता है। वहीं इसके जूस का इस्तेमाल आप होठों के कालेपन को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं। सोने से पहले आप खीरे के जूस को अपने होठों में लगा के रात भर छोड़ दें। ये आपके कालेपन को दूर करने में लाभदायक साबित होगा।

अनार सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है। ये सेहत के लिए तो अच्छा होता ही है साथ ही साथ ये आपके होठों के रंगत को बदलने में काफी हद तक लाभदायक साबित हो सकता है। अनार में आप थोड़ा सा गुलाब जल की कुछ बूदें भी मिला कर लगा सकते हैं। ये होठों के कालेपन को दूर करने में तो लाभदायक होगा ही और साथ ही साथ मॉइश्चराइज भी कर देगा।

नींबू से होने वाले फायदे के बारे में तो आप जानते ही हैं। ये पिम्पल्स,कील-मुहासों की समस्या को दूर करने में लाभदायक तो साबित होगा ही। वहीं होठों के कालेपन को दूर करने में भी लाभदायक हो सकता है। होठों के कालेपन को दूर करने के लिए आप नींबू के रस को आप अपने होठों में लगा के छोड़ दें। फिर दो घंटे बाद फ्रेश वाटर से इसे साफ़ करें।

एलोवेरा जेल जहां स्किन के लिए अच्छा होता है। ये स्किन से पिंपल्स की समस्या,दाग-धब्बों को दूर करने में काफी हद तक लाभदायक होता हैं। एलोवेरा जेल कई औषधीय गुण से भरपूर होता है। इसलिए इसे होठों के कालेपन को दूर करने के लिए भी यूज़ किया जा सकता हैं। आप एलोवेरा जेल को हल्के हाथों से अपनी होठों में मसाज करके रात भर के लिए छोड़ दें। फिर सुबह फ्रेश वाटर से लिप्स को धो लें।

होठों की रंगत को ठीक करने के लिए आप कॉटन की मदद से गुलाब जल को अपने होठों पर अच्छे से लगा लें। इसे रात भर लगा रहे दें। फिर सुबह फेस को वाश कर लें।
