17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने कृपाल सिंह जघीना के बेटे आदित्य को लिया हिरासत में, आर्म्स एक्ट का है मामला

कोतवाली पुलिस ने कृपाल सिंह जघीना के बेटे आदित्य सिंह को हिरासत में लिया।

2 min read
Google source verification
kotwali_police_bharatpur.jpg

भरतपुर। कोतवाली पुलिस ने कृपाल सिंह जघीना के बेटे आदित्य सिंह को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को आर्म्स एक्ट मामले में हिरासत में लिया गया। आरोपी की सफारी गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कुलदीप जघीना हत्याकांड मामले की वैर कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में आदित्य को हत्याकांड में संलिप्त नहीं होना बताया गया है। इसके अलावा भरतपुर पुलिस ने आदित्य सिंह को सुरक्षा भी दी हुई है। वहीं देर रात तक कोतवाली थाना पुलिस में अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा। पुलिस ने देर शाम रेलवे स्टेशन के पास कृपाल सिंह जघीना के घर दबिश दी, जहां से आदित्य को हिरासत में लिया गया।

यह भी पढ़ें- अगर आपके पास भी आया है PM मोदी के नाम पर मैसेज तो हो जाएं सावधान, वरना खाली हो जाएगा बैंक खाता

जब हिल गया था भरतपुर
12 जुलाई का वो दिन याद कर शहरवासी सिहर उठते हैं, जब जयपुर से कृपाल जघीना हत्याकांड में पुलिस सुरक्षा के बीच रोडवेज बस में लाए जा रहे आरोपी कुलदीप जघीना की आमोली टोल प्लाजा पर हुई फायरिंग में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में जयपुर से कुलदीप को ला रहे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई थी। साथ कुछ पुलिसकर्मियों के भी इस हत्याकांड में शामिल होने का इनपुट मिला था। कृपाल सिंह जघीना की बीते साल 4 सितंबर 2022 को हत्या कर दी गई थी। वहीं दूसरी ओर से पुलिस ने शहर में किला परिसर निवासी एक साधक को भी पूछताछ लाया है। उनके आवास पर भी तलाशी ली गई।

यह भी पढ़ें- पिता की दोनों किडनियां हो गईं थीं खराब, बढ़ चुका था कर्जा, फिर एक साथ उठीं तीन अर्थियां

जमीन के टुकड़े के लिए बने जानी दुश्मन
बता दें कि शहर में काली की बगीची शीशम रोड पर बड़े भूखंड को लेकर कृपाल जघीना एवं कुलदीप जघीना में विवाद चल रहा था। कुलदीप इस जमीन पर निर्माण करा रहा था, जबकि कृपाल ने इस पर स्टे ले लिया था। इसके बाद दोनों में ठन गई और दोनों एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए। इस भूखंड पर सेटलमेंट कर जमीन से जुड़े सभी लोगों को निकालकर कुलदीप जघीना इस बेशकीमती जमीन को खरीदकर करोड़ों रुपए का सौदा कर पैसा कमाना चाहता था। कृपाल सिंह के स्टे लेने पर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद पहले कृपाल सिंह और फिर कुलदीप की हत्या हुई थी।